TRENDING TAGS :
Jaunpur News: भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर जौनपुर में व्यापारी कल्याण दिवस पर उत्कृष्ट करदाताओं का सम्मान
Jaunpur News: मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भामाशाह जी के त्याग, बलिदान और महाराणा प्रताप के संघर्ष में उनके योगदान को प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कहा कि भामाशाह जैसे महापुरुष आज के व्यापारियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर जौनपुर में व्यापारी कल्याण दिवस पर उत्कृष्ट करदाताओं का सम्मान (Photo- Newstrack)
Jaunpur News: जौनपुर। भामाशाह जी की जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर लोक भवन, लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका सीधा प्रसारण जौनपुर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में भी किया गया। यह आयोजन व्यापारियों के योगदान और उनके सामाजिक उत्तरदायित्व की सराहना के उद्देश्य से किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। मंत्री जी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्वरचित पुस्तक "कालप्रेरणा" भेंट की गई, जिसमें भामाशाह पर विशेष अध्याय शामिल है।
अपने संबोधन में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भामाशाह जी के त्याग, बलिदान और महाराणा प्रताप के संघर्ष में उनके योगदान को प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कहा कि भामाशाह जैसे महापुरुष आज के व्यापारियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं
इस अवसर पर जनपद के सर्वोच्च जीएसटी करदाताओं को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, शॉल और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिससे आयोजन में पारंपरिक रंग भर गया।
उद्योग विभाग द्वारा "एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)" प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन मंत्री जी ने कर प्रशंसा व्यक्त की।
यह आयोजन व्यापारी समुदाय की भूमिका को सम्मान और पहचान देने की एक सराहनीय पहल रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!