TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में दानवीर भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर व्यापारी सम्मान समारोह, मंत्री असीम अरुण बोले – टैक्स देने वाले हैं राष्ट्र निर्माता
Kannauj News: कार्यक्रम में जिले के सर्वोच्च करदाता व्यापारियों जैसे एमएल मोटर्स, मिश्रा ऑटोमोबाइल्स, गुलाब एंड कंपनी, श्रीनाथ कंस्ट्रक्शन और प्रिस्टाइन परफ्यूम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कन्नौज में दानवीर भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर व्यापारी सम्मान समारोह (photo:social media )
Kannauj News: दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में एक गरिमामय व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव संबोधन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा गया।
कार्यक्रम में जिले के सर्वोच्च करदाता व्यापारियों जैसे एमएल मोटर्स, मिश्रा ऑटोमोबाइल्स, गुलाब एंड कंपनी, श्रीनाथ कंस्ट्रक्शन और प्रिस्टाइन परफ्यूम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रहित में सारी संपत्ति समर्पित
मंत्री असीम अरुण ने कहा, "दानवीर भामाशाह ने राष्ट्रहित में अपनी सारी संपत्ति समर्पित की। आज के व्यापारी भी ईमानदारी से टैक्स देकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। ये आधुनिक भामाशाह हैं, जो समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।" उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि 750 से अधिक युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है और व्यापारिक समाज को आगे आकर इन्हें सहयोग देना चाहिए।
विधायक कैलाश राजपूत ने कहा, "देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बन चुकी है और जल्द तीसरे स्थान पर पहुंचेगी। इसमें करदाताओं की बड़ी भूमिका है। भामाशाह सम्मान ऐसे राष्ट्रभक्त व्यापारियों को प्रोत्साहित करने का जरिया है, जो पारदर्शी व्यापार के साथ समाज सेवा भी कर रहे हैं।"
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सकारात्मक संदेश जाता है और समाज में करदाताओं के प्रति सम्मान की भावना बढ़ती है।
कार्यक्रम में सीडीओ रामकृपाल चौधरी, एडीएम आशीष सिंह, महामंत्री शैलेन्द्र द्विवेदी सहित जिले के व्यापारीगण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!