TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में व्यापारी कल्याण दिवस पर भामाशाह की जयंती मनाई गई, करदाताओं को किया गया सम्मानित
Raebareli News: राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में व्यापारियों को राष्ट्रनिर्माण का सच्चा भागीदार बताया और उन्हें “आधुनिक भामाशाह” कहकर सम्मानित किया।
रायबरेली में व्यापारी कल्याण दिवस पर भामाशाह की जयंती मनाई गई, करदाताओं को किया गया सम्मानित (Photo- Newstrack)
Raebareli News: रायबरेली के रतापुर सामुदायिक केंद्र में दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और भामाशाह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस अवसर पर दिए गए संबोधन का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर किया गया। राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में व्यापारियों को राष्ट्रनिर्माण का सच्चा भागीदार बताया और उन्हें “आधुनिक भामाशाह” कहकर सम्मानित किया।
भामाशाह ने महाराणा प्रताप की आर्थिक सहायता की थी
उन्होंने कहा, “जैसे भामाशाह ने महाराणा प्रताप की कठिन समय में आर्थिक सहायता की थी, वैसे ही आज के व्यापारी और करदाता राज्य और देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।”
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष उदित आज़ाद, व अन्य व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सीडीओ अर्पित उपाध्याय, एडीएम सिद्धार्थ, और वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को विशेष बना दिया।
यह आयोजन न केवल भामाशाह के आदर्शों को जीवित रखने का प्रयास रहा, बल्कि व्यापारी समुदाय को सम्मान देने और प्रोत्साहित करने का भी सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!