TRENDING TAGS :
Jaunpur News: आपातकाल की 50वीं बरसी पर ‘काला दिवस’, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान और लोकतंत्र रक्षा का संकल्प
Jaunpur News: कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजीव गोंड मुख्य अतिथि और महेश चंद्र श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Emergency 50th Anniversary (photo: social media )
Jaunpur News: 1975 में लगाए गए आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जौनपुर में ‘काला दिवस’ के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया और लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजीव गोंड मुख्य अतिथि और महेश चंद्र श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत उन लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित कर की गई, जिन्होंने आपातकाल के दौरान जेल की यातनाएं झेली थीं। संगोष्ठी में वक्ताओं ने उस काले दौर को याद किया जब प्रेस की स्वतंत्रता छीनी गई और हजारों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जेलों में ठूंस दिया गया।
मंत्री संजीव गोंड ने कहा, “1975 में कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटा, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त लोकतंत्र के पथ पर अग्रसर है।”
महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, “अनुच्छेद 352 के तहत आपातकाल थोप कर नागरिकों के अधिकार छीने गए। यह भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय था।”
एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू बोले, “इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद इंदिरा गांधी ने सत्ता बचाने के लिए देश पर आपातकाल थोपा।”
पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “17 वर्ष की उम्र में मुझे मीसा एक्ट में जेल जाना पड़ा। वह समय आजाद भारत का सबसे काला दौर था।”
कार्यक्रम का समापन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की शपथ के साथ हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!