TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: काशी पहुंचे सीएम धामी, बोले- बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद बना रहा भारत को विश्वगुरु...
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 23 जून यानी सोमवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेका।
Uttarakhand News (photo credit: social media)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 23 जून यानी सोमवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेका। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “भगवान विश्वनाथ की नगरी में आना हमेशा से सुखद होता है, उनका आशीर्वाद हम सभी को मिलता है। हम देवभूमि उत्तराखंड से यहां आए हैं।”
सीएम धामी राज्यों की परिषद बैठक लेंगे हिस्सा
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि वाराणसी में आयोजित चार राज्यों की परिषद की बैठक में वे भाग लेने आए हैं। इस बड़ी बैठक की अध्यक्षता देश के गृह मंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों के बीच आपसी समन्वय, विकास योजनाओं और आंतरिक सुरक्षा जैसे बड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है।
राज्य में तेजी से हो रहा है विकास के कार्य
सीएम धामी ने बैठक से पहले मीडिया से बातचीत किया और बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में हम सभी राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस तरह की बैठकें आपसी सहयोग को और मजबूती प्रदान करती हैं और क्षेत्रीय विकास में तेजी लाने का माध्यम बनती हैं।” उन्होंने यह भी साफ़ तौर पर कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री मोदी के बताये गए दिशा में राज्य के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसी बैठकों से नीति निर्धारण को भी सही मार्गदर्शन मिलता है।
बाबा विश्वनाथ की नगरी मात्र धार्मिक महत्व नहीं...
बता दे, धामी के साथ उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य प्रतिनिधि भी साथ रहे। उनके वाराणसी दौरे को धार्मिक आस्था और प्रशासनिक कर्तव्यों का संतुलन माना जा रहा है। गौरतलब है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी न सिर्फ धार्मिक महत्व के लिए जानी जाती है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी की संसदीय सीट भी है, जिससे इस बैठक का राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टिकोण से बड़ा महत्व है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!