×

Bulandshahr News: युवा बनाएं भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस के सपनों का विकसित भारतः संतोष पांडेय

Bulandshahr News: वह बुलंदशहर में सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के 10 वें स्थापना दिवस के वार्षिकोत्सव पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

Sandeep Tayal
Published on: 22 Jun 2025 5:20 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: जनपद आए 1857 की क्रांति के जन नायक अमर बलिदानी मंगल पांडेय के पाँचवीं पीढ़ी के वंशज संतोष पांडेय ने देश की आज़ादी के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अपने पूर्वज मंगल पांडेय के योगदान और बलिदान का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आदि क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाने की जिम्मेदारी नौजवानों की ही है, जिसे पूरा करने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने सभी स्कूलों के टॉपर्स और प्रतिभाशालियों को लक्ष्य निर्धारित कर विकसित भारत के निर्माण के लिए कार्य करने की अपील की।

वह बुलंदशहर में सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के 10 वें स्थापना दिवस के वार्षिकोत्सव पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि संतोष पांडेय,कार्यक्रम अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन देवेन्द्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि बालाकोट एयर स्ट्राइक 2019 के नायक पूर्व वायुसेना अधिकारी ग्रुप कैप्टन तपेश चौधरी, नरवर से पधारे युवा संन्यासी आचार्य ललितानन्द व्यास राष्ट्र चेतना मिशन के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक, अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव मयूर अग्रवाल आदि ने भारत माता और मंगल पांडेय के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दिल्ली विश्विद्यालय से पधारे डॉ भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में प्रवक्ता डॉ आदर्श मिश्रा ने ऑपरेशन सिन्दूर से सम्बंधित वीर रस का काव्य पाठ कर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व वायु सेना अधिकारी एवं बुलंदशहर जिले के ही मूल निवासी ग्रुप कैप्टन तपेश चौधरी ने टॉपर्स छात्र छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर शसक्त स्वस्थ, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण को आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान कारगिल युद्ध, ऑपरेशन पराक्रम एवं बालाकोट एयर स्ट्राइक आदि अनेक अनुभवों को साझा करते हुए देश के सैन्य बलों के अप्रतिम राष्ट्रीय योगदान का भी वर्णन किया। अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन देवेन्द्र कुमार शर्मा ने देश में तीव्र गति से हो रहे विकास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रत्येक क्षेत्र में पूरी दुनिया में भारत का स्थान और सम्मान बहुत बढ़ा है।

वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह में संस्था अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने वर्ष भर में किए गए सेवा कार्य लावारिस शवों के अंतिम संस्कार, नियमित रक्तदान, बेसहारा पशुओं की सेवा चिकित्सा, निर्धन कन्याओं का विवाह आदि गतिविधियों की जानकारी दी। सम्मान समारोह में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेज किए गए। अतिथियों ने आईएएस बने तुषार सिंह के परिजनों, जल संरक्षण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत आर्यन गौड़ को भी विशेष सम्मान दे सम्मानित किया।

आज़ाद पब्लिक स्कूल, छत्रपति शिवाजी कॉलेज, विवेकानंद विद्या मंदिर, रेनेसां स्कूल, डीपीएस, सेंट मोमिना, जीआईसी, डीएवी कॉलेज, मुस्लिम इंटर कॉलेज, नेशन पब्लिक स्कूल आदि दर्जनों स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के सैकड़ों टॉपर छात्रों सहित चित्रकला, बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग, समाज सेवा, रक्तदान आदि क्षेत्रों में प्रेरणादायक कार्यों के लिए भी कई विभूतियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्था सचिव मयूर अग्रवाल, मनीष मांगलिक, हेमन्त सिंह, गौरव गर्ग, आचार्य कृष्ण मिश्रा, न्यू गुप्ता, उमेश कुमार, निशान्त अग्रवाल, पिंटू गुर्जर, कपिल राणा, देवेश शर्मा, विकास सिंह, शुभ पंडित, राम अवतार लोधी, रवि पाल, हिमांशु वाल्मीकि, सामाजिक, व्यावसायिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story