TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा, भक्तिभाव से खींचा रथ, जयकारों के साथ जमकर झूमे भक्त
Lucknow News: शोभा यात्रा में मौजूद भक्त ढोल नगाड़ों और भक्तिमय गानों की धुन पर नाचते और जयकारे लगाते हुए इस रथ यात्रा का हिस्सा बने।
जगन्नाथ की शोभा यात्रा (PHOTO: Newstrack.com)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन शुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। भक्तों के सैलाब के साथ भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा लखनऊ के चारबाग, चौक, राजाजीपुरम समेत कई इलाकों से गुजरी। शोभा यात्रा में मौजूद भक्त ढोल नगाड़ों और भक्तिमय गानों की धुन पर नाचते और जयकारे लगाते हुए इस रथ यात्रा का हिस्सा बने।
आपको बता दें कि शहर भर में 15 से अधिक शोभायात्राएं निकाली गईं। लखनऊ में चौक इलाके में निकली शोभायात्रा में भक्तों के हुजूम के साथ साथ हाथी, घोड़े और ऊंट भी हिस्सा बने।
इस्कॉन मंदिर की ओर से रवीन्द्रालय से शुरू हुई जगन्नाथ की रथ यात्रा
लखनऊ के चारबाग स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से रवीन्द्रालय से आयोजित हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ साथ बड़े भाई बलराम और बहन शुभद्रा का रथ भक्तों ने जयकारे के साथ खींचा।
इस दौरान इस्कॉन मंदिर से जुड़े भक्त सड़कों पर शोभायात्रा में जमकर झूमते और नाचते नजर आए। इस शोभा यात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ को बड़ी ही भव्यता के साथ सजाया गया। सड़कों पर हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों ने भक्तिभाव के साथ रथ को खींचा। मौके पर भारी संख्या में महिलाएं भी शोभायात्रा में झूमती नजर आईं।
लालकुआं से धूमधाम से निकली शोभायात्रा
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में कुर्मी टोला मकबूलगंज निकट सुंदर बाग पोस्ट ऑफिस लाल कुआं श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकली। इस दौरान भक्तिमय गानों पर महिला व पुरुष भक्त जमकर झूमें। लखनऊ के राजाजीपुरम कॉलोनी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
राजाजीपुरम कॉलोनी में जगन्नाथ रथयात्रा में हरे रामा, हरे कृष्णा भजन पर महिलाएं झूमती नजर आईं। रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद में फ्रूटी, ठड़ा पानी, मीठा आदि बांटा गया।
चौक इलाके में हाथी, घोड़ों और ऊंट के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
लखनऊ के चौक इलाके से होते हुए भगवान जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा कुड़िया घाट पहुंची। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु भजनों पर नाचते गाते और झूमते नजर आए।
इस शोभा यात्रा में घोड़े पर सवार होकर भक्त भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महारानी लक्ष्मी भाई की वेशभूषा में नजर आए। भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और बहन शुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले। भगवान जगन्नाथ की यात्रा चौक से कुड़िया घाट पहुंची।
यहां विधि-विधान से पूजन किया गया। सभी भक्तों ने जय श्री कृष्णा, जय जगन्नाथ जैसे जयकारे के साथ रथ को खींचा। मौके पर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं से सड़क पर भारी भीड़ रही। स्थानीय थानों की फोर्स ने शोभायात्रा के दौरान यातायात की स्थित को संभाला।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge