TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ के मदरसे में भी हुआ योग: मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने छात्रों के साथ किया योगाभ्यास, दिया बड़ा संदेश
Lucknow News: मदरसे में योग कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय से जुड़े बच्चों, बुजुर्गों व युवाओं ने योगाभ्यास किया। इस योग कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद समेत कई दिग्गत नेता मौजूद रहे।
Lucknow News
Lucknow News: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षण संस्थानों से लेकर अलग अलग पार्कों व ऐतिहासिक स्थलों पर योग कार्यक्रम का आयोजन करते हुए योगाभ्यास किया गया। इन दौरान लखनऊ के गोमती नगर स्थित दारुल उलूम वारसिया मदरसे में भी योगाभ्यास से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जो कि चर्चा का विषय रहा। मदरसे में योग कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय से जुड़े बच्चों, बुजुर्गों व युवाओं ने योगाभ्यास किया। इस योग कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद समेत कई दिग्गत नेता मौजूद रहे।
मदरसे में योग करने पहुंचे मंत्री दानिश आजाद, सैंकड़ों की संख्या में लोग रहे मौजूद
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित दारुल उलूम वारसिया मदरसे में योग कार्यक्रम शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सुना गया। संबोधन खत्म होने के बाद 7 बजे से योगाभ्यास किया गया। इस दौरान मदरसे में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली व अन्य भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे। मौके पर सैकड़ो की संख्या में मदरसे के छात्रों और शिक्षकों ने योग किया।
'योग दिवस का असली मकसद देश को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना'
योग प्रणाम करने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मदरसे में योग करने आए सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्रों और शिक्षकों से कहा कि इस योग दिवस का असली मकसद देश को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिट इंडिया अभियान इसी दिशा में एक अहम पहल है। देश और दुनिया में कई योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा भी इनमें भाग ले रहे हैं, जो कि बेहद अच्छी बात है। आपको बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी योग दिवस के मौके पर रेजीडेंसी पहुंचकर योगाभ्यास करते हुए लोगों का उत्साहवर्धन किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge