Sitapur News: 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘‘सेक्रेट हार्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल" में आयोजित किया गया सामूहिक योगाभ्यास

Sitapur News: सभी ने "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर सभी को अधिक से अधिक पौध रोपित करने का संदेश भी दिया।

Sami Ahmed
Published on: 21 Jun 2025 9:37 AM IST
Sitapur News: 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘‘सेक्रेट हार्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल में आयोजित किया गया सामूहिक योगाभ्यास
X

Sitapur News

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में"एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम के साथ 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘‘सेक्रेट हार्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल" में जनपद स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सहित उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सभी ने "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर सभी को अधिक से अधिक पौध रोपित करने का संदेश भी दिया। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षक गंगा सागर वर्मा के निर्देशन में ऊषा देवी, पंकज कुमार, रेखा वर्मा एवं राम सनेही द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कराया गया। योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार योग भारत से पूरे विश्व में प्रसारित होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ रहा है, निश्चित तौर पर सभी इससे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे "वसुधैव कुटुंबकम्" के नारे की सार्थकता को प्रदर्शित कर रहा है। पूरा विश्व स्वस्थ रहे, इसके लिए योग अत्यंत आवश्यक है। नियमित योगाभ्यास हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकारों को दूर करने में निश्चित रूप से सहयोग करता है तथा हमारा मन एवं शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने सभी को नियमित योगाभ्यास के लिए भी प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, राजस्व, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ.प्र. शासन पी. गुरूप्रसाद, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शिव कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अमित गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी, मा.जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने अभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन राज शर्मा ने किया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!