International Yoga Day: यूपी में 11वें 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' की तैयारियां तेज! 100 पार्कों में होगा योग, सभी जरूरी इंतजामों से होंगे लैस

International Yoga Day: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 100 से अधिक योग पार्क विकसित किए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 Jun 2025 6:39 PM IST
Lucknow News
X

Preparations for 11th International Yoga Day are in full swing in Uttar Pradesh

International Yoga Day: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 100 से अधिक योग पार्क विकसित किए हैं। इन पार्कों में योग और संबंधित गतिविधियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जहां 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2025 को हजारों की संख्यां में लोग एक साथ योग करेंगे। योग पार्कों को इस रूप में विकसित किया गया है,जहां स्थानीय लोग योग दिवस के बाद भी योग एवं अन्य स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।

नगर विकास विभाग ने विकसित किए हैं 100 से अधिक योग पार्क

यूपी नगर विकास विभाग ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए प्रदेश स्तर पर योग पार्कों का विकास किया है। इन योग पार्कों का विकास आयुष मंत्रालय के तय मानकों के अनुरूप किया गया है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" निर्धारित की गई है। इस थीम के अंतर्गत नगर विकास विभाग ने पूरे प्रदेश में स्थानीय नगर निकायों के माध्यम से 100 से अधिक योग पार्क स्थापित किए हैं। जहां योग दिवस के बाद भी पूरे वर्ष योग एवं अन्य स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

वाराणसी के नमो घाट, अस्सी घाट और रविदास घाट पर भी होगा योग

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के निर्देशों के मुताबिक, प्रदेश के नगरीय निकायों में योग पार्क विकसित किये गये हैं। इनमें नगर निगम वाराणसी में शहीद उद्यान, बेनिया बाग पार्क, हरिश्चंद्र पार्क के साथ ही नमो घाट, अस्सी घाट और रविदास घाट पर भी योग किया जाएगा। इसी तरह नगर निगम आगरा में बल्केश्वर पार्क, सेंट्रल पार्क आवास विकास,कालिंदी पार्क और नगर निगम कार्यालय पार्क को योग पार्क के तौर पर विकसित किया गया है।

योग पार्क में योग एवं अन्य स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों का होगा संचालन

नगर विकास विभाग ने राजधानी लखनऊ में गुलाब पार्क,स्वर्ण जयंती पार्क, झंडे वाला पार्क, ईडी पार्क जैसे 9 योग पार्कों को विकसित किया गया है। इसी क्रम में कानपुर नगर निगम ने भी नानाराव पार्क,बुद्ध पार्क,संजय वन और परशुराम वाटिका को योग पार्क बनाया है। सबसे ज्यादा योग पार्क झांसी नगर निगम ने लगभग 12 योग पार्क व मथुरा-वृदांवन में लगभग 8 योग पार्क विकसित किये गये हैं। जबकि अयोध्या और फिरोजाबाद में 3-3, गाजियाबाद में 10 योग पार्क विकसित किये गए हैं।

विभाग की ओर से निर्देश मिलने के बाद पार्कों को सुविधाओं से किया गया लैस

नगर विकास विभाग की ओर से प्रदेश के जिलों के सभी जिलाधिकारियों, स्थानीय निकाय निदेशालय और नगर निगमों के आयुक्तों को निर्देश मिलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय योग पार्कों में मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वच्छ पेयजल, बैठने की व्यवस्था और योग प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त स्थान को सुनिश्चित किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की यह पहल न केवल 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाएगी, बल्कि योग को जन-जन तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!