×

Career in Yoga: बस योग करो और मिलेंगे लाखों रुपये! 12वीं के बाद करें ये योग कोर्सेज, सेहत रहेगी 'Fit' करियर रहेगा 'Hit'

Career in Yoga: योग से होने वाले फायदों को देखते हुए बढ़ रही है योग इंस्ट्रक्टर की मांग। जाने 12वीं के बाद कौन से योग कोर्सेज होगी अच्छी इनकम

Sonal Verma
Published on: 20 Jun 2025 4:59 PM IST
Career in Yoga: बस योग करो और मिलेंगे लाखों रुपये! 12वीं के बाद करें ये योग कोर्सेज, सेहत रहेगी Fit करियर रहेगा Hit
X

Best Career Options in Yoga After 12th: देश-विदेश में योग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। निरोगी काया के लिए उपयोगी प्राचीन भारत की योग पद्धति का जश्न मनाने के लिए हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस (International Yoga Day 2025 Celebration) मनाया जाता है। योग के क्षेत्र में करियर बनाने के कई अच्छे विकल्प ( Best Career Options in Yoga After 12th) मौजूद हैं। योग दिवस के दिन लोग हमारे पर्वजों द्वारा दी गयी बहुमूल्य योग पद्धति को सेलेब्रेट करते हैं साथ ही एक दूसरे को योग दिवस की शुभकामनाएं (Yoga Day Wishes 2025) भी देते हैं। इस बार की योग दिवस की थीम (International Yoga Day 2025 Theme) "Yoga for One Earth ,One Health" यानि "एक पृथवी और एक स्वास्थय के लिए योग " है।


योग करने के अनेक फायदे (Yoga Benefits) हैं और अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो इसमें यूजी, पीजी या डिप्लोमा कोर्सेज का कई ऑप्शन मौजूद हैं। इन कोर्सेज के बाद आप योगा इंसट्रक्टर बन सकते हैं । इससे सेहत के साथ-साथ आपका करियर भी चमक सकता है।

12 वीं के बाद कर सकते हैं ये योग कोर्सेज

अन्य सबजेक्ट्स की तरह योग के क्षेत्र में भी यूजी,पीजी ,डिप्लोमा कोर्सेज से लेकर सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं। अगर आप 12वीं पास हैं तो B.Sc in Yoga और BA in Yoga कोर्स कर सकते हैं। कुछ फेमस योग संस्थान भी हैं जहां से आप ये कोर्स कर सकते हैं।

-देव संस्कृति यूनिवर्सिटी, हरिद्वार, उत्तराखंड

-यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान

-वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, राजस्थान

-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योग एन्ड नेचुरोपैथी, नई दिल्ली

-राजर्षि टंडन ओपन विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश

-श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

-बिहार योग विद्यालय


ऐसे मिलेगी नौकरी (Jobs in Yoga Sector)

योग के क्षेत्र में यूजी, पीजी या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है। अब स्कूलों में योग टीचर, जिम में योग ट्रेनर, हेल्थ रिसॉर्ट में ट्रेनर और रिसर्चर के तौर पर कई वेकैंसी निकती हैं। इसके अलावा, अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए भी योग टीचर की डिमांड बढ़ने लगी है। बात करें सैलरी की ( Yoga Instructor Salary) तो अनुभवी योग इंस्ट्रक्टर्स को लाखों की सैलरी पर मिलती हैं।

कई स्वास्थ्य केंद्रों, हाउसिंग सोसाइटी और कॉर्पोरेट जगत में भी योग ट्रेनर को हायर किया जा रहा है। इसके अलावा Aerobics Instructor, योग थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ्स के तौर पर काम किया जा सकता है। कई यूनिवर्सिटी में योग को अनिवार्य विषय के तौर पर भी शामिल किया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story