×

Unnao News: योग दिवस से पहले उन्नाव में जागरूकता रैली, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

Unnao News:जिलाधिकारी गौरांग राठी ने योग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस रैली में स्कूली बच्चों, शिक्षण संस्थानों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Shaban Malik
Published on: 19 Jun 2025 6:09 PM IST
District Collector Gaurang Rathi inaugurated Yoga Awareness Rally by displaying Hari Jhandi
X

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने योग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया (Photo- Newstrack)

Unnao News: उन्नाव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ जोरों पर हैं। योग सप्ताह के तहत आज जिलाधिकारी गौरांग राठी ने योग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जनपद मुख्यालय से शुरू हुई इस रैली में स्कूली बच्चों, शिक्षण संस्थानों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं, यह मानसिक और आत्मिक शांति का माध्यम है। हमें इसे जीवनशैली में शामिल करना चाहिए।”

डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में योग एक वैश्विक जन आंदोलन बन चुका है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में योग सप्ताह मनाया जा रहा है, और जनपद उन्नाव में भी हर कोने में प्रतिदिन योग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

योग करें, निरोग रहें

रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने “योग करें, निरोग रहें” जैसे नारों से शहरवासियों को जागरूक किया। हाथों में योग के लाभ बताने वाले पोस्टर और बैनर लिए प्रतिभागी शहर की सड़कों पर जन-जागरूकता का संदेश फैलाते रहे।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे, अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, नगर पालिका, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जनपद के सभी ब्लॉकों और तहसीलों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि 21 जून को योग दिवस पर हर व्यक्ति अपने स्थान पर योगाभ्यास कर सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story