TRENDING TAGS :
Shravasti News: अन्तर्राष्ट्रीय 11वें योग को लेकर तैयारियां पूरी, शहर से गांव तक लगेगा शिविर
Shravasti News: तैयारी को लेकर पूर्व से ही कार्यक्रम शुरू हो गए थे। जिसके तहत 15 जून को योग सप्ताह की शुरुआत की गई थी।
International Yoga day camps (photo: social media )
Shravasti News: शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक कल्याण के लिए योग जरूरी है। योग शरीर, मन , मस्तिष्क और आत्मा के बीच संबंध को दर्शाता है, जिसकी जागरूकता को लेकर हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। इस बार विश्व योग दिवस शनिवार को मनाया जा रहा है। जिसके तहत शहर से गांव तक शनिवार को योग शिविर लगेंगे और लोग योगाभ्यास का हिस्सा बनेंगे। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
तैयारी को लेकर पूर्व से ही कार्यक्रम शुरू हो गए थे। जिसके तहत 15 जून को योग सप्ताह की शुरुआत की गई थी। विश्व योग दिवस पर मुख्यरूप से वृहदस्तर पर दो स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे। एक भिनगा के स्पोर्ट स्टेडियम में और दूसरा इकौना के जगतजीत इण्टर कालेज में भव्य योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों लोग योगाभ्यास का हिस्सा बनेंगे।
शिविर लगाकर योगाभ्यास
इसके साथ ही सभी ब्लाक कार्यालय, थाना, अस्पताल, स्कूल के साथ ही सरकारी दफ्तरों में शिविर लगाकर योगाभ्यास कराया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सरकारी कर्मचारी के साथ ही आम लोग सहभाग करेंगे। कार्यक्रम को बेहतर बनाने के साथ ही लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए संस्थाएं लगी हैं। सुबह छह बजे से स्टेडियम समेत सभी जगहों पर योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। छह बजे से लेकर आठ बजे तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के साथ ही सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर सभी ब्लॉकों पर अलग से तैयारियां की गई हैं।
दो बड़े योग शिविर का आयोजन भिनगा स्पोर्ट स्टेडियम और जगतजीत इण्टर कालेज इकौनों आयोजन किया जाएगा।जिला आयुष विभाग के डा राम कृपाल ने बताया कि निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत जैसे पेट की बीमारियों के भुजंगासन, वज्रासन, मधुमेह के लिए वक्रासन, पादहस्तासन, अनिद्रा के लिए शवासन आदि कराया जाएगा। योग शरीरिक ही नही मानसिक स्वस्थता के लिए जरूरी है। शत प्रतिशत लोग योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!