TRENDING TAGS :
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में योग महोत्सव का ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ, योगासन प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र
International Yoga festival 2025: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने योग की वैश्विक लोकप्रियता और प्रभाव पर विचार साझा किया
International Yoga Festival 2025
International Yoga Day 2025: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में 20-21 जून, 2025 को द्विदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन शुरू हुआ। इस समारोह का उद्घाटन 20 जून की सुबह 7 बजे हुआ, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और वैदिक-लौकिक मंत्रोच्चार से किया गया। योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक नृत्य-संगीत कार्यक्रमों ने इस समारोह की शोभा को चार चांद लगाए।
उद्घाटन सत्र के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने योग की वैश्विक लोकप्रियता और प्रभाव पर विचार साझा करते हुए इसे भारत की सांस्कृतिक धरोहर का गौरव बताया। उन्होंने संस्कृत विद्याओं के संरक्षण, योग प्रशिक्षण की आवश्यकता और भारत की एकता में भाषा-संस्कृति की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार संस्कृत के प्रचार-प्रसार और विश्वविद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग करेगी।
देशभर से प्रतिभागियों की व्यापक भागीदारी
परिसर निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने जानकारी दी कि इस दो दिवसीय योग महोत्सव में 13 परिसर और 18 आदर्श महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, तमिलनाडु जैसे अनेक राज्यों से लगभग 500 विद्यार्थी इस आयोजन का हिस्सा बने हैं।
लखनऊ शहर के 33 स्कूलों से भी छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। यह आयोजन योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों को समाज तक पहुँचाने और भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य धरोहर को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
योग प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों से सजा दिनभर का कार्यक्रम
दिनभर चले कार्यक्रमों में योगासन स्पर्धाएं, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, संस्कृत ध्येय-वाक्य निर्माण, संगीतमय सामूहिक योग प्रतियोगिता और योग परिसंवाद का आयोजन किया गया। विशेष रूप से योगासन प्रतियोगिता ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने लाड़ासन, पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, पूर्णधनुरासन और कर्णपीड़ा आसन जैसे कठिन योग मुद्राओं का अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रमुख विशेषज्ञों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के एकेडेमिक डीन प्रो. मदन मोहन झा एवं योग व समग्र स्वास्थ्य पद्धतियों के डीन प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री का संदेश और समापन समारोह
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 6:30 बजे से योग सत्रों की शुरुआत होगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश प्रसारित किया जाएगा। इसके पश्चात योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योग अभ्यास, समापन समारोह और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge