×

Amethi News: अमेठी में जगह जगह मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस, योगी के मंत्री की योग करने की अपील

Amethi News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने शनिवार को नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योग करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश वासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दिया।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 21 Jun 2025 11:52 AM IST
Amethi News: अमेठी में जगह जगह मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस, योगी के मंत्री की योग करने की अपील
X

Amethi News

Amethi News: यूपी के अमेठी में गांव लेकर शहर तक जगह जगह योग का आयोजन किया गया।जिले के नवोदय विद्यालय में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूपी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा ने योग को लोगों को दिनचर्या की हिस्सा बनाने का अपील किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने शनिवार को नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योग करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश वासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दिया।इसके साथ ही राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने देश के पीएम का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि योग मानव समाज में मनुष्य के दिनचर्या का एक हिस्सा बन चुका है । योग से शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक शांति मिलती है।उत्तम स्वास्थ के लिए पूरे देश में योग कराया जा रहा है। उन्होंने योग को मानव जीवन में अपनाने का अपील किया।

आपको बता दें कि देश मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।देश के सभी बड़े नेता ,नेता और अधिकारी अलग अलग जगहों पर योग कर अपने जीवन के योग की प्राथमिकता को बता रहे है।उसी क्रम में अमेठी में भी बड़े स्तर पर योग का आयोजन किया गया।अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में योग का आयोजन किया गया।योग में जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा,सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह,पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सुरेश पासी,जिलाध्यक्ष सुधांशू शुक्ला,डीएम संजय चौहान,एसपी अपर्णा रजत कौशिक समेत सैकड़ो नेता और अधिकारी शामिल हुए।कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राएं भी शामिल हुई।सुबह 6 बजे शुरू हुआ योग सुबह आठ बजे समाप्त हुआ।

नेताओ में योग करते हुए योग की जीवन के महत्ता को को बताते हुए प्रतिदिन अपने जीवन मे शामिल करने की अपील की।योग को लेकर प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि योग भारतीय और सनातन संस्कृति की अनमोल धरोहर है।योग सभी मानव समाज का प्रमुख हिस्सा बन चुका है।योग को पूरे विश्व मे पहुँचाने का काम हो रहा है।प्रदेश सभी 75 जिलों के ग्राम पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story