TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, महापौर अधिकारियों ने लिया योगाभ्यास में हिस्सा
Lucknow News: कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षकों की ओर से किए गए पारंपरिक मंत्रोच्चार एवं हल्के व्यायाम से हुई, जिसके बाद सभी लोगों को योगासनों एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया।
Lucknow News
Lucknow News: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को लखनऊ नगर निगम लखनऊ के मुख्यालय में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लखनऊ नगर निगम की महापौर सुषमा खर्कवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व संगठन मंत्री एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षकों की ओर से किए गए पारंपरिक मंत्रोच्चार एवं हल्के व्यायाम से हुई, जिसके बाद सभी लोगों को योगासनों एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया।
आसनों को कराकर स्वास्थ्य लाभ की दी गयी जानकारी
योग कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने उपस्थित सभी लोगों को ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि आसनों का अभ्यास कराया और उनके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी। नगर निगम मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर सहित नगर निगम के अलग अलग विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और पार्षदों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
महापौर बोलीं- योग हमारी संस्कृति की अमूल्य देन
महापौर सुषमा खर्कवाल ने योग कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि योग हमारी संस्कृति की अमूल्य देन है, जो हमें न केवल स्वस्थ शरीर देता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक सुदृढ़ता भी प्रदान करता है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और निरोगी जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि यह भारत के सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है और हमें गर्व है कि योग आज वैश्विक स्तर पर जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge