×

Lucknow News: मोहर्रम से पहले हकीम के घर से मिले 300 असलहे... 50 हजार कारतूस! छापेमारी में हथियारों की खेप मिलने से लखनऊ में हड़कंप

Lucknow News: पुलिस छापेमारी वाले घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ साथ हथियार बनाने के उपकरण अपने साथ ले गई है। पुलिस ने आरोपी हकीम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 27 Jun 2025 11:19 AM IST
Lucknow News: मोहर्रम से पहले हकीम के घर से मिले 300 असलहे... 50 हजार कारतूस! छापेमारी में हथियारों की खेप मिलने से लखनऊ में हड़कंप
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक तरफ मुस्लिम वर्ग के लोग मोहर्रम की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं पुलिस टीम मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हर स्तर पर एक्टिव मोड में आ गई है। इसी बीच मोहर्रम से ठीक पहले लखनऊ के मलिहाबाद में गुरुवार देर रात कई थानों की फोर्स ने एक हकीम के घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बरामद हुई अवैध हथियारों की खेप देखकर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। बताया जाता है कि पुलिस छापेमारी वाले घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ साथ हथियार बनाने के उपकरण अपने साथ ले गई है। पुलिस ने आरोपी हकीम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, 20 बोरियों में 50 हजार कारतूस

गुरुवार देर रात मुखबिर की ओर से मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा इलाके में रहने वाले हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर पर मलिहाबाद, रहीमाबाद और माल थाना पुलिस ने घेराबंदी करके छापेमारी की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। मौके पर पुलिस महकमे में आला अफसर और यूपी STF की यूनिट भी पहुंची। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर से 20 बोरियों में करीब 50 हजार कारतूस बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं, घर से राइफल, माउजर और पिस्टल के साथ साथ विदेशी हथियार मिलाकर करीब 300 अवैध असलहे बरामद हुए। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं।

थाने से 10 मीटर दूर संचालित हो रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री, किसी को नहीं लगी भनक

आपको बता दें कि कस्बा इलाके में रहने वाले हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला का घर मलिहाबाद थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके किसी को भी घर में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पता नहीं चला। पड़ोसियों का कहना है कि घर से अक्सर मशीनों की आवाज आती थी। हर रोज 3 से 4 अनजान खूंखार दिखने वाले लोग हकीम के घर आते जाते थे। हकीम के घर में कुछ किराये वाले कमरे में बने थे, जहां लोग 15 से 20 दिन के लिए रुकने आते थे। यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम भी एक्टिव हो गयी है। पुलिस घर से बरामद हुए माल के साथ साथ हर एक पहलू पर जांच करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आरोपी की एक बेटी नॉर्वे में तो दूसरी बीटेक की कर रही पढ़ाई

मिली जानकारी के अनुसार, 72 वर्षीय सलाहुद्दीन उर्फ लाला की पत्नी टीचर है। वहीं, उसकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक नॉर्वे में है और दूसरी लखनऊ के ही इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है। बताया जाता है कि मौके से छापेमारी के दौरान बारासिंघा की खाल समेत कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story