TRENDING TAGS :
UP News: नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा लखनऊ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
UP News: कार्यक्रम का संचालन नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. विनोद नागर ने किया। समारोह में लगभग 200 शिक्षकों ने भाग लिया और उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा लखनऊ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन (Photo- Newstrack)
UP News: नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने एजुकेटर्स मीट एवं शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन लखनऊ के एआईडीएस फॉर्चून होटल में किया। इस विशेष अवसर पर राजधानी के कई प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन भानु प्रताप सिंह एवं तरुण प्रताप सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा और संचालन को सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विक्रम सिंह, कुलाधिपति – नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश रहे। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपराजिता गुप्ता (लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं होली पब्लिक स्कूल), श्रीमती प्रियंका सिंह (जयपुरिया स्कूल), श्रीमती अंजू सान्याल (आनंद राम जयपुरिया स्कूल), श्रीमती पूनम अरोरा (ZMR जयपुरिया स्कूल), एवं श्रीमती राजन गुलाटी (सिटी इंटरनेशनल स्कूल) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का संचालन नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. विनोद नागर ने किया। समारोह में लगभग 200 शिक्षकों ने भाग लिया और उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कुलाधिपति डॉ. विक्रम सिंह ने कहा
"शिक्षकों का योगदान अमूल्य है। वे समाज की नींव गढ़ते हैं। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी न केवल विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि ऐसे शिक्षकों का भी सम्मान करती है जो इस राष्ट्र के भविष्य को दिशा दे रहे हैं।"
मुख्य अतिथि ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा
"यह देखकर गर्व होता है कि नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जैसी संस्था शिक्षकों के योगदान को मान्यता दे रही है। ऐसे आयोजनों से शिक्षा जगत को नई ऊर्जा मिलती है।"
यह कार्यक्रम शिक्षकों के सम्मान और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को सराहने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रही। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी शिक्षा, सेवा और सम्मान के इस अभियान को भविष्य में भी जारी रखेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!