TRENDING TAGS :
भानुप्रतापपुर में सीएम साय का ओबीसी के लिए नई सौगातों का एलान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओबीसी के लिए सामुदायिक भवन और हॉस्टल सीटें बढ़ाने की घोषणा की
CM Sai Announces OBC Community Halls and Hostel Seat Increase(image from Social Media)
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के 13वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और 90 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
पिछड़ा वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएँ
मुख्यमंत्री श्री साय ने सभा को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग के हितों के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और दो प्रमुख घोषणाएं की:
सामुदायिक भवन: जिले के प्रत्येक विकासखंड में 50-50 लाख रुपये की लागत से एक-एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
सीटों में वृद्धि: पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थियों की सीटों में वृद्धि की जाएगी।
नक्सलवाद पर ऐतिहासिक जीत और 'मोदी की गारंटी'
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बस्तर में विकास की सबसे बड़ी बाधा, नक्सलवाद, अब समाप्ति की ओर है। उन्होंने बताया कि जगदलपुर में आज 210 भटके हुए लोगों ने आत्मसमर्पण किया है और 153 हथियार जमा करके मुख्यधारा में लौटे हैं, जो सरकार की प्रभावी नीतियों का परिणाम है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार "मोदी की गारंटी" को पूरा करने के लिए समर्पण से काम कर रही है। उन्होंने पिछली उपलब्धियां गिनाईं:
तेंदूपत्ता खरीदी की कीमत में वृद्धि।
किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी।
रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को पुनः प्रारंभ करना।
90 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने सर्व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के मंच से कुल 90 करोड़ 06 लाख 88 हजार रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।
शिलान्यास: ₹56.51 करोड़ की लागत से 14 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
लोकार्पण: ₹33.55 करोड़ की लागत से 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।
उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का संबोधन
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी भी मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने समाजजनों को बधाई दी और समाज में अपनी भूमिका को और मजबूत करने का आह्वान किया।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने पिछड़ा वर्ग समाज को मेहनतकश और कर्मठ बताया। उन्होंने 'मावा मोदोल कोचिंग संस्थान' की सराहना की और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने ओबीसी वर्ग के तीन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और समाजजनों से शासन की योजनाओं से जुड़कर प्रदेश के विकास में भागीदार बनने की अपील की। इस दौरान सांसद श्री भोजराज नाग, विधायकगण और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!