TRENDING TAGS :
पुलिस ने जब्त की विदेशी शराब की 833 पेटियां, कीमत है करीब 58 लाख रुपए
हरदोई. जिले की संडीला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विदेशी शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा में बनने वाली इस शराब की कीमत करीब 58 लाख रुपए है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस कारोबार से जुड़े ईंट भट्टे के मालिक समेत दो और कारोबारियों की तलाश कर रही है।
कैसे बरामद हुई शराब?
* पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बोलेरो जीपों को पकड़ा।
* उसमें से 100 पेटी विदेशी शराब की बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
* पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही से एक बड़े कारोबारी के ईट भट्टे पर हरियाणा में बनने वाली विदेशी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है।
* पुलिस ने करीब 58 लाख रुपए कीमत की 833 पेटियां अपने कब्जे में ले लीं।
* भट्टे से भारी मात्रा में यूपी में बिकने वाली शराब के रैपर, होलोग्राम और ढक्कन भी मिले हैं।
पकड़े गए आरोपियों ने क्या कहा?
* पुलिस ने संदीप पटेल, विकास कुमार, जितेंद्र मिश्रा और राजन अवस्थी को हिरासत में लिया।
* इन्होंने पूछताछ में बताया कि अतरौली थानाक्षेत्र में रहने वाले समद मिश्रा और मल्लावां का बड़ा कारोबारी नरेश वर्मा विदेशी शराब का पूरा सिंडिकेट चलाता है।
* हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब मंगवाकर नरेश वर्मा के ईंट भट्टे पर रिपैकिंग की जाती है।
*इसके बाद हरदोई के ग्रामीण इलाकों से पकड़े गए बबलू मिश्रा और राजन अवस्थी के जरिए उसे बेचा जाता था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!