TRENDING TAGS :
यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कब से होंगी 2026 बोर्ड परीक्षाएं? देखें पूरी डेटशीट अपडेट
Board Exam Datesheet 2026: बोर्ड एग्जाम 2026 का टाइमटेबल जारी होना शुरू हो गया है। CBSE, यूपी और MP बोर्ड की परीक्षा तिथियां घोषित हो चुकी हैं, बाकी बोर्ड की डेटशीट आना बाकी है।
Board Exam Datesheet 2026
Board Exam Datesheet 2026: बोर्ड एग्जाम 2026 का टाइमटेबल जारी होना शुरू हो गया है। सीबीएसई, यूपी बोर्ड और एमपी बोर्ड की परीक्षा तिथियां आ चुकी हैं। अब बिहार बोर्ड, हरियाणा बोर्ड, राजस्थान बोर्ड समेत अन्य राज्यों की परीक्षा डेटशीट का इंतजार है, जो जल्द ही घोषित की जाएगी।
यूपी बोर्ड 12th Exam Datesheet 2026
18 फरवरी- हिन्दी
19 फरवरी- नागरिक शास्त्र
20 फरवरी- संस्कृत, इंग्लिश
21 फरवरी- हिस्ट्री
23 फरवरी- लाइफ साइंस/बायोलॉजी, मैथ्स
24 फरवरी- इकोनॉमिक्स
25 फरवरी- केमिस्ट्री, सोशल स्टडीज
26 फरवरी- ज्योग्रफी
27 फरवरी- फिजिक्स, मिलिट्री साइंस
28 फरवरी- पेंटिंग
7 मार्च- ह्यूमन साइंस
9 मार्च- साइकोलॉजी, शिक्षा शास्त्र, तर्क शास्त्र
10 मार्च- बिजनेस स्टडीज, होम साइंस
11 मार्च- ऑडिटिंग, एनसीसी
12 मार्च- कंप्यूटर
UP Board हाईस्कूल परीक्षा का टाइम
पहली पाली- सुबह 8:30 से 11:45 तक
18 फरवरी- हिन्दी
19 फरवरी- कंप्यूटर
20 फरवरी- सोशल साइंस
21 फरवरी- होम साइंस
23 फरवरी- इंग्लिश
24 फरवरी- एनसीसी
25 फरवरी- साइंस
26 फरवरी- गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली
27 फरवरी- मैथ्स
28 फरवरी- संस्कृत
7 मार्च- कॉमर्स
9 मार्च- उर्दू
10 मार्च- पेंटिंग
11 मार्च- म्यूजिक
Rajasthan बोर्ड परीक्षा 2026 में कब से?
राजस्थान बोर्ड (RBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2026 मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। पिछले साल भी RBSE क्लास 10 बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस साल भी छात्रों को इसी समय सीमा के आसपास अपनी तैयारी पूरी करनी होगी।
Bihar Board सेंट-अप डेट जारी
बिहार बोर्ड 2026 परीक्षा की समय सारिणी अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन बीएसईबी ने 10वीं और 12वीं सेंट-अप परीक्षा 2025-26 की डेटशीट जारी कर दी है। बिहार मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 19 से 22 नवंबर 2025 तक और बिहार इंटरमीडिएट सेंट-अप परीक्षा 19 से 26 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी।
MP बोर्ड 2026 की परीक्षा कब होगी?
एमपी बोर्ड (MPBSE) के अनुसार, क्लास 10 बोर्ड एग्जाम 2026 11 फरवरी से 2 मार्च तक और क्लास 12 बोर्ड एग्जाम 7 फरवरी से 5 मार्च 2026 तक होंगे। इसी बीच, बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं सेंट-अप परीक्षा की डेट भी जारी कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


