TRENDING TAGS :
Azim Premji Scholarship 2025 के ज़रिए मेधावी छात्राओं को मिलेंगे हजारों रुपये, यहां देखें डिटेल्स
Azim Premji Scholarship 2025: बेटियों को पढ़ाई में मदद करने के लिए आजिम प्रेमजी फाउंडेशन ने स्कॉलरशिप की शुरूआत की है।
Azim Premji Scholarship 2025
Azim Premji Scholarship 2025: आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाली कई प्रतिभाशाली छात्राओं को पैसों की तंगी के चलते या तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है या अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। अब ऐसी छात्राओं के पास अपनी पढ़ाई पूरी करने का अच्छा मौका है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं। वे छात्राएं जो सरकारी स्कूलों से पढ़कर अब ग्रेजुएशन या डिप्लोमा के पहले वर्ष में दाखिला ले रही हैं, इस फाउंडेशन की तरफ से मिलने वाली यह आर्थिक मदद का लाभ ले सकती हैं।
ये स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्राओं को अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर आवेदन करना होगा। स्कॉलरशिप योजना के तहत पात्र छात्राओं को हर साल 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह धनराशि पूरी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की अवधि तक दी जाएगी जिसे छात्राएं ट्यूशन फीस, किताबों, हॉस्टल शुल्क और अन्य शैक्षणिक जरूरतों पर खर्च कर सकती हैं। अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए 30 सितंबर 2025 तक (Azim Premji Scholarship 2025 Last Date to Apply) आवेदन कर सकते हैं।
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए कौन कर सकता है अफ्लाई (Who Can Apply for Azim Premji Scholarship 2025)
इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल सरकारी स्कूलों से पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मिल सकता है। बता दें कि, यह योजना देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी. इनमें झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।
इतनी छात्राओं को मिलेगा लाभ
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 केवल आर्थिक मदद का जरिया नहीं है, बल्कि यह बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक अहम कदम है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन हर साल करीब 2.50 लाख छात्राओं को इस स्कॉलरशिप के जरिए सपोर्ट करता है। समय पर आवेदन करके छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।
ऐसे करें अप्लाई (Apply for Azim Premji Scholarship 2025)
- अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ऑफिशियल वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर जायें
- होमपेज पर Azim Premji Scholarship 2025 लिंक पर क्लिक करें
- अब आवेदन फॉर्म में अपनी पर्सनल और शैक्षणिक जानकारी भरें
- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पिछले क्लास की मार्कशीट, कॉलेज/डिप्लोमा एडमिशन लेटर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (Azim Premji Scholarship 2025 Documents Required)
- आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!