TRENDING TAGS :
आ गया एम्स बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट, यह रहा डारेक्ट डाउनलोड लिंक
AIIMS BSc Nursing Result 2025 Live: एम्स बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट आज जारी हो गया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
aiims result 2025 live
AIIMS BSc Nursing Result 2025 Live: एम्स बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,नई दिल्ली द्वारा ओयोजित एम्स बीएससी नर्सिंग(ऑनर्स) 2025 का परिणाम आज यानी 6 जून 2025 को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि एम्स बीएससी नर्सिंग(ऑनर्स) और बीएससी नर्सिंग(पोस्ट-बेसिक) ये दोनो कोर्सेज कराता है। जिसमें से एम्स बीएससी नर्सिंग(ऑनर्स) 2025 का परिणाम आज आने की सम्भावना है।
वहीं,एम्स बीएससी (पोस्ट-बेसिक) नर्सिंग रिजल्ट ऑनलाइन मोड में 27 जून 2025 को जारी किया जाएगा। एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 में उम्मीदवार का रोल नंबर, श्रेणी, अंक और ऑल इंडिया रैंक (AIR) जैसी डिटेल्स शामिल होंग। अभ्यर्थी एम्स रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स(AIIMS Result 2025 Latest Updates) ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in या bsccourses.aiimsexams.ac.in पर चेक कर सकते हैं। एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
एम्स बीएससी नर्सिंग अनुमानित कट-ऑफ
-UR/EWS- 50 %
-OBC-45%
-SC/St-40%
ये है रिजल्ट जारी होने के बाद की प्रक्रिया
-मेरिट लिस्ट- AIIMS मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिसमें काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम होंगे. बीएससी (ऑनर्स) के लिए, मॉक राउंड/पहले राउंड के लिए पात्र उम्मीदवारों की संख्या आमतौर पर उपलब्ध सीटों से चार गुना होती है।
-काउंसलिग- बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग की काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में तीन या अधिक राउंड में होगी। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के AIIMS संस्थान और सीट विकल्प सबमिट करने होंगे। सीट आवंटन मेरिट रैंक और पसंद के आधार पर होगा।
-सीट आवंटन- मेरिट रैंक, श्रेणी और चयनित प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। सीट आवंटन में उम्मीदवारों को ये विकल्प चुनने होंगे-
विकल्प1-आवंटित सीट स्वीकार करें और आगे के राउंड में भाग न लें।
विकल्प2-आवंटित सीट स्वीकार करें, लेकिन दूसरे राउंड में भाग लेना चाहें।
विकल्प3-आवंटित सीट अस्वीकार करें और आगे की काउंसलिंग से बाहर हों।
विकल्प4- आवंटित सीट अस्वीकार करें, लेकिन अगले राउंड में भाग लेना चाहें।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेसन और एडमिशन- जो उम्मीदवार ऊर दिये राउंडस में सफल होंगे उन्हें डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा।
ये डॉक्युमेंट्स हैं जरुरी
-एडमिट कार्ड
-कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
-श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-वैध फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि)
-इसके बाद उम्मीदवारों को आवंटित AIIMS संस्थान में रिपोर्ट करना होगा
ऐसे चेक करें रिजल्ट(AIIMS BSc Nursing Result 2025 Check Online)
-AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.in या bsccourses.aiimsexams.ac.in पर जायें- होमपेज पर ‘Academics’ या ‘Important Announcement’ सेक्शन पर क्लिक करें
-‘AIIMS BSc Nursing 2025 Result’ या ‘BSc (Hons) Nursing Result’ लिंक पर क्लिक करें
-अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और/या रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड (RUC) के जरिए लॉगिन करें.
- अब एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा
- एम्स परिणाम डाउनलोड कर लें
- काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


