Jamia Millia Admission: एडमिशन के लिए अब माता-पिता को लेनी होगी छात्रों के आचरण की जिम्मेदारी,अभिभावकों से मांगे गये शपथ पत्र

Jamia Millia Admission: नए एडमिशन में स्टुडेंट्स के माता-पिता और अभिभावकों से अपने बच्चो के आचरण की जिम्मेदारी लेने को कहा है।जिसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से शपथ पत्र मांगे हैं।

Newstrack Network
Published on: 20 May 2025 12:53 PM IST
Jamia Millia Admission: एडमिशन के लिए अब माता-पिता को लेनी होगी छात्रों के आचरण की जिम्मेदारी,अभिभावकों से मांगे गये शपथ पत्र
X

Jamia Millia Admission

Jamia Millia Admission:जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने नए एडमिशन में स्टुडेंट्स के माता-पिता और अभिभावकों से अपने बच्चो के आचरण की जिम्मेदारी लेने को कहा है।जिसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से शपथ पत्र मांगे हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत नए एडमिशन लेने वाले स्टुडेंट्स के माता-पिता और अभिभावकों को उनके अच्छे आचरण और चरित्र की जिम्मेदारी लेनी होगी। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय में स्टुडेंट्स के आचरण से सम्बिंधित एक शपथ पत्र जमा करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह शपथ पत्र दाखिले के लिए स्वीकृत एसओपी का हिस्सा है और इसे कुलपति ने मंजूरी दी है।

एसओपी में “स्टूडेंट्स के पिता/स्थानीय अभिभावक द्वारा घोषणा” भी शामिल है, जिसमें लिखा है: “मैं घोषणा करता हूँ कि मैं जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र के रूप में उसके आचरण और चरित्र की पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ. जब भी आवश्यकता होगी मैं विश्वविद्यालय के लिए उपलब्ध रहूँगा.”

क्यों लाया गया ये नियम?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन की ओर से अभिभावकों से शपथ पत्र लेने का फैसला, अनुशासन पर अधिक ध्यान दिए जाने के बीच लिया गया है।

एंटी रैगिंग के लिए भी लेते हैं शपथ पत्र

भारत के विश्वविद्यालयों में एंटी रैगिंग मानदंडों पर अभिभावकों से शपथ पत्र लेने का मानक है। लेकिन स्टूडेंट्स के आचरण और चरित्र की जिम्मेदारी वाला शपथ पत्र मांगने का ये एक नया मामला सामने आया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story