LUCKNOW UNIVERSITY में छात्रों को कोर्स बदलने का मिलेगा मौका

By
Published on: 5 July 2016 7:36 PM IST
LUCKNOW UNIVERSITY में छात्रों को कोर्स बदलने का मिलेगा मौका
X

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) के बीबीए, बीबीए इंटनेशनल बिजनेस और बीबीए मैनेजमेंट साइंसेज कोर्स में एडमिशन ले चुके कैंडिडेट्स को अपना कोर्स बदलने का मौका मिलेगा।

-एलयू की अकेडमिक काउंसिल में 2 जुलाई को बीबीए के चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर आधारित नए कोर्स को हरी झंडी दी गई।

-उस कोर्स का संचालन भी इसी सेशन से किया जाना है।

-उसके लिए एलयू ने यह निर्णय लिया कि पहले जिन कैंडिडेट्स ने बीबीए और बीकॉम ऑनर्स की काउंसलिंग में हिस्सा लिया, लेकिन प्रवेश नहीं पा सके उन्हीं को मेरिट से बुलाकर इसकी सीटें भरी जाएं।

-करीब 1000 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो एलयू में बीबीए और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश नहीं पा सके थे।

-लेकिन इसके बाद यह सवाल उठा कि जब नया कोर्स बीबीए का ही है तो क्यों नहीं उसमें एलयू में एडमिशन ले चुके उन कैंडिडेट्स को मौका दिया जाए जो ऊंची मेरिट में शामिल है।

-इसी को देखते हुए विवि अब उन कैंडिडेट्स को मौका देगा कि अगर कोई वहां का प्रवेश छोड़कर बीबीए सीबीसीएस में दाखिला चाहता है तो आ सकता है।

-विवि प्रवक्ता प्रो. एनके पांडेय ने बताया कि कोर्स परिवर्तन के लिए प्रवेश पा चुके अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

-नए कोर्स में काउंसलिंग की तिथियां तय नहीं हैं।

-एक दो दिन में ही इन पर निर्णय लेकर जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

-बीबीए के इस नए कोर्स में 60 सीटों पर एडमिशन किए जाने हैं।

1 / 1
Your Score0/ 1

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!