TRENDING TAGS :
Lucknow News: बिल्डिंग की बालकनी में गमला रखने पर लगी रोक: पुणे हादसे के बाद LDA ने दिखाई सख्ती, आदेश जारी कर कार्रवाई की दी चेतावनी
Lucknow News: पुणे में बीते दिनों एक बिल्डिंग की बालकनी से गमला गिरने से बच्चे की मौत होने के बाद LDA ने भी सोमवार को आदेश जारी करते हुए शहर के सभी अपार्टमेंट व सोसायटीज को निर्देश देते हुए बालकनी पर गमले रखने को लेकर पूरी तरह से रोक लगाई है।
Ban on keeping flower pots in balcony of building in lucknow LDA showed strictness after Pune accident
Lucknow News: पुणे में बीते दिनों एक बिल्डिंग की बालकनी से गमला गिरने से बच्चे की मौत होने के बाद सोसाइटी मालिकों की लापरवाही सामने आई थी, जिसके बाद नोएडा ऑथोरिटी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बालकनी में गमला रखने को लेकर सख्त आदेश जारी किया था। इसी के चलते अब लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA ने इस घटना पर गंभीरता दिखाते हुए सख्ती का रुख अपनाया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव एवं सक्षम अधिकारी सी.पी. त्रिपाठी ने सोमवार को इस घटना पर आदेश जारी करते हुए शहर के सभी अपार्टमेंट व सोसायटीज को निर्देश देते हुए बालकनी पर गमले रखने को लेकर पूरी तरह से रोक लगाई है।
फ्लैट की बालकनी में गमला रखने पर होगा सख्त एक्शन
LDA के अपर सचिव एवं सक्षम अधिकारी ने इस मामले पर सख्त आदेश जारी करते हुए सोसाइटी के फ्लैट की बालकनी, पैरापेट वॉल या रेलिंग पर गमले रखने के लिए रोक लगाई गई है। जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि यदि कोई फ्लैट मालिक LDA के आदेश की अवहेलना करते हुए बालकनी की रेलिंग या पैरापेट वॉल पर गमला रखता है और भविष्य में उससे किसी भी प्रकार का हादसा होता है, तो फ्लैट मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैट मालिक से लेकर RWA अध्यक्ष तक हर किसी पर होगा एक्शन
LDA की ओर से जारी आदेश में रेलिंग या पैरापेट वॉल पर गमला रखने के बाद हुए हादसे से सिर्फ फ्लैट मालिक ही नहीं, बल्कि इस आदेश को नजरअंदाज करने वाले RWA यानी रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, बिल्डर आदि सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
LDA का निर्देश: आवंटियों को जागरूक करें RWA
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को इस मामले पर सख्त निर्देश देते हुए कहा गया है कि बालकनी या रेलिंग पर गमला न रखने को लेकर RWA अपने आवंटियों के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाए। इसके लिए RWA की ओर से सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ साथ सोसाइटी में लगे नोटिस बोर्ड और और सोसाइटी के लोगों आमने-सामने बातचीत करने का प्रयास किया जाए। बताते चलें कि LDA के अपर सचिव की ओर से इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge