Lucknow News: डॉक्टरों ने की अनोखी सर्जरी, 8 किलो का यूटेराइन फाइब्रॉइड निकाला

Lucknow News: एनेस्थीसिया विभाग के सहयोग से लगभग 8 किलोग्राम वजनी एक विशाल यूटेराइन फाइब्रॉइड का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

Newstrack Desk
Published on: 18 May 2025 1:16 PM IST (Updated on: 18 May 2025 2:01 PM IST)
Lucknow News
X

Doctors Perform Rare Surgery, Remove 8 Kg Uterine Fibroid (social media)

Lucknow News: हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा, एनेस्थीसिया विभाग के सहयोग से लगभग 8 किलोग्राम वजनी एक विशाल यूटेराइन फाइब्रॉइड का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

सरदारगंज, बाराबंकी की 39 वर्षीय विवाहित महिला मरीज पिछले 3 वर्षों से पेट के निचले हिस्से में सूजन की शिकायत कर रही थी। ये शिकायत पिछले डेढ़ वर्ष में लगातार बढ़ रही थी। इसके साथ ही उन्हें पेट दर्द और पेशाब में कठिनाई की समस्या भी हो रही थी।

बड़ा ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया

जांच के बाद, एक विशाल यूटेराइन ट्यूमर की पुष्टि हुई। इसके पश्चात शल्य चिकित्सा की योजना बनाई गई, जिसका उद्देश्य ट्यूमर को हटाना और भविष्य में संतानोत्पत्ति की संभावना को बनाए रखने के लिए गर्भाशय को सुरक्षित रखना था। ऑपरेशन के दौरान लगभग 36 x 24 सेंटीमीटर आकार का बड़ा ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। मरीज को ऑपरेशन के दौरान और बाद में 6 यूनिट पीआरबीसी, 12 यूनिट एफएफपी और 2 यूनिट आरडीपी का ट्रांसफ्यूजन दिया गया, जो अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया।

ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति पूरी तरह से स्थिर रही और उन्हें एक सप्ताह के भीतर स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह मामला हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की क्षमताओं को दर्शाता है, जहां जटिल स्त्री रोग संबंधी समस्याओं का मानवीय संवेदना और कुशलता के साथ समाधान किया जाता है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!