Lucknow News: रूस की यूनिवर्सिटी में MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर हुई 2 लाख की ठगी, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

Lucknow News: अलग अलग जिलों नौकरी व बड़े बड़े कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने के अनेकों मामले सामने आते हैं। ऐसी ठगी की घटनाओं के रोकथाम के लिए पुलिस टीम ठगों की धड़पकड़ करने में जुटी हुई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 May 2025 12:58 PM IST
Lucknow News: रूस की यूनिवर्सिटी में MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर हुई 2 लाख की ठगी, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों नौकरी व बड़े बड़े कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने के अनेकों मामले सामने आते हैं। ऐसी ठगी की घटनाओं के रोकथाम के लिए पुलिस टीम ठगों की धड़पकड़ करने में जुटी हुई है। इसी से जुड़ा एक नया ठागी का मामला सामने आया, जहां कौशाम्बी के रहने वाले युवक से रूस के विश्वविद्यालय में MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी कर ली गयी। इस मामले में पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने के बाद लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

एडमिशन के नाम पर लिए 2 लाख, विदेश में एडमिशन दिलाने का दिया भरोसा

कौशाम्बी के रहने वाले सुभाष रंजन नाम के पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार को MBBS में एडमिशन के लिए लखनऊ के राजाजीपुरम के रहने वाले संदीप मिश्रा नाम व्यक्ति से सम्पर्क किया था। संदीप ने भरोसा दिलाया था कि वह मरे भाई को रूस या अन्य विदेशी विश्वविद्‌यालयों में MBBS में एडमिशन दिलवा देगा। इसी बात पर एक दिन लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी के पास हुई मुलाकात के दौरान आरोपी संदीप ने पीड़ित से एडमिशन के नाम पर 2 लाख रुपए ले लिए। और जल्द ही अपडेट देने को कहा।

न मिला न मिला पैसा, भाई का भविष्य बर्बाद करने की दी धमकी

पीड़ित ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद जब एडमिशन से जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली थी, संदीप को कॉल करके जानकारी ली गयी लेकिन वह लगातार बहाने बनाने लगा। जब पीड़ित ने पैसे लौटाने की बात की तो पैसा वापस करने से मना कर दिया और उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर वह उसपर ज्यादा ड्सबाव बनाएगा तो आरोपी पीड़ित के भाई का भविष्य बर्बाद कर देगा। पीड़ित का आरोप है कि संदीप का एक संगठित गिरोह है, जो छात्रों एवं अभिभावकों को फर्जी विदेशी एडमिशन के नाम पर ठगते हैं। यह गिरोह फर्जी दस्तावेज के साथ साथ नकली प्रवेश पत्र और झूठे आश्वासन के माध्यम से लोगों को ठगने का काम करते हैं।

आरोपी के कई देशों में संपर्क होने का लगा आरोप, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित ने अपनी तैयारी में बताया कि आरोपी संदीप के गैंग के लोगों के रूस कजाकिस्तान उज़्बेकिस्तान म्यांमार समेत आदि कई देशों से संपर्क हैं जो छात्रों को प्रताड़ित करते हैं। इतना ही नहीं, पीड़ित ने बताया कि यह गैंग हवाला चैनल व फर्जी बैंक

खातों के माध्यम से भारत का धन विदेश भेजते हैं और भारत की वित्तीय प्रणाली को नुकसान पहुंचाते हैं। इस मामले पर इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!