TRENDING TAGS :
आ गया राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड
Rajasthan Board 5th Class Result: स्टुडेंट्स राजस्थान बोर्ड कक्षा पांचवी का रिजल्ट शाला दर्पण से पर चेक कर सकते हैं । एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं रिजल्ट
Rajasthan Board 5th Class Result Out: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आरबीएसई 5वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। आरबीएसई आज दोपहर लगभग 12:30 बजे राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा का परिणामों की घोषणा की । राजस्थान बोर्ड 5वीं के नतीजे बोर्ड शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की अगुवाई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया । स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपने आरबीएसई 5वीं रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। स्टुडेट्स अपने रोल नंबर का प्रयोग करके राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल आरबीएसई 5वीं में कुल 97.47 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 97.29 प्रतिशत वहीं लड़कियों का 97.66 प्रतिशत रहा है।
इस साल आरबीएसई बोर्ड कक्षा 5 की परीक्षाओं के लिए करीब 13.58 लाख विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे। आरबीएसई कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। राजस्थान बोर्ड में ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर परिणाम जारी किये जाते है।
कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट(How to check RBSE Class 5th Result 2025)
-स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं
-होमपेज पर राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें
-अपना रोल नंबर, जिले का नाम और कैप्चा कोड एन्टर करें
-आपका आरबीएसई कक्षा 5वीं का रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- रिजल्ट का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें
ऑफलाइन मोड पर भी देख सकते है रिजल्ट (RBSE Class 5th Result 2025 Check Offline Mode)
अगर हेवी ट्रेफिक के कारण आरबीएसई आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो स्टुडेंट्स अपने मोबाइल का उपयोग करके ऑफ़लाइन मोड में राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
-अपने मोबाइल का मेसज बॉक्स ऑपेन करें
-RESULT(space)RAJ5(space)ROLL NUMBER टाइप करें
-56263 पर भेजें
-आपका रिजल्ट फोन के मेसज बॉक्स में आ जायेगा
कैसे मिलेगी RBSE राजस्थान बोर्ड 5वीं ओरिजनल मार्कशीट?
-सबसे पहले 5वीं की मार्कशीट विद्यार्थियों के स्कूल में भेजी जाती है। जो स्टूडेंट्स अगली कक्षा के लिए उत्तीर्ण होंगे वो अपनी ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।
-परीक्षा के परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों के अंदर स्कूल प्रशासन द्वारा मार्कशीट वितरित की जाती है।
-मार्कशीट लेने जाते समय छात्र का पहचान पत्र, रोल नंबर या प्रवेश पत्र साथ ले जाना न भूलें
-स्कूल से मिलने वाली मार्कशीट पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर और स्कूल की मुहर लगी है कि नहीं इसकी जांच अवश्य करें
ग्रेडिंग सिस्टम पर मिलेंगे अंक
स्टुडेंट्स को मार्कशीट में नंबर की जगह ग्रेडिंग व्यवस्था के तहत अंक मिलेंगे। अगर आपका A ग्रेड आया है तो आपके नंबर 81 से 100 प्रतिशत तक हैं। वहीं B ग्रेड पर 61 से 80 प्रतिशत, C ग्रेड होने पर 41 से 60 प्रतिशत , D ग्रेड होने पर 33 से 40 प्रतिशत और लास्ट डेट E ग्रेड होने पर 00 से 32 प्रतिशत तक स्टूडेंट का स्कोर रहेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge