ये है 103 साल पुरानी यूनिवर्सिटी जहां से निकले हैं कई फिल्मी सितारे,जाने कैसे होता है एडमिशन

Delhi University Admission Process: 12वीं के बाद किसी बेस्ट यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं पढ़ायी तो यहां देखें फुल डिटेल

Sonal Verma
Published on: 28 May 2025 12:37 PM IST
ये है 103 साल पुरानी यूनिवर्सिटी जहां से निकले हैं कई फिल्मी सितारे,जाने कैसे होता है एडमिशन
X

हाल ही में सीबीएससी और अन्य राज्यों के 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आ गये हैं। 12वीं पास स्टुडेंट्स अब अपने करियर में एक स्टेप और आगे यानि की हायर एजुकेशन की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। स्टुडेंट्स के मन में ये सवाल जरूरी होगा कि हायर एजुकेशन के लिए किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाये? इसी के साथ मई और जून के महीने में देश की तमाम यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस भी शुरू हो गये हैं। यहां हम बात करेंगे 103 साल पुरानी दिल्ली यूनिवर्सिटी की, जहां से आमिताभ बच्चन,शाहरुख खान, मनोज वाजपेयी जैसे तमाम फिल्मी सितार पढ़ चुके हैं। बात करते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी कलाकारों के बारे में-

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उनका दिल्ली यूनिवर्सिटी से गहरा लगाव रहा है।

शाहरुख खान

सभी के दिलों पर राज करने वाले फिल्मी दुनिया के बादशाह और किंग खान यानी की शाहरुख खान भी इस यूनिवर्सिटी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है।

मनोज वाजपेयी

कमाल की एक्टिंग और डायलोग डिलेवरी की बदौलत बॉलीवुड ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु जैसी फिल्मों में धमाल मचा रहे मनोज बाजपेयी भी दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिस्सा रहे चुके हैं। उन्होंने डीयू के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। अपने शानदार काम के लिए उन्होंने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, छह फिल्मफेयर पुरस्कार और दो एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड जीते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण बातें

-दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए 12वीं में कम से कम 45% अंक होना चाहिए।

-डीयू में कई विषयों में बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे ग्रेजुएशन कोर्स होते हैं।

-दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई संबद्ध कॉलेज भी हैं, जहाँ आप विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं।

-दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) भी है, जो दूरस्थ शिक्षा प्रदान करता है।


1 / 3
Your Score0/ 3
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!