Shikshak Bharti: 2 लाख शिक्षक भर्ती पदों के डिलीट मैसेज को लेकर मचा घमासान, सरकार से माँगा जवाब

Shikshak Bharti Trending News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती को लेकर एक्स पर किये गये ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। लोग सरकार से जावाब मांग रहे हैं कि शिक्षक भर्ती का ट्वीट डिलीट क्यों किया गया है।

Sonal Verma
Published on: 21 May 2025 4:33 PM IST
Shikshak Bharti: 2 लाख शिक्षक भर्ती पदों के डिलीट मैसेज को लेकर मचा घमासान, सरकार से माँगा जवाब
X

UP Shikshak Bharti 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सुबह 9.00 अपने सोशल मीडिया हैंडल से 1.93 लाख पदों पर शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की थी। इस ट्वीट को कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिया गया। अब इस घटना को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर सरकार की किरकिरी हो रही है। लोग सरकार से जावाब मांग रहे हैं कि जब भर्ती ही नहीं करनी है तो इस प्रकार के ट्वीट करके डिलीट क्यों किये जा रहे हैं ।

ट्ववीट में बताया गया है कि योगी सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को प्रभावी और सुचारू बनाने के लिए तीन अलग-अलग चरणों में बांटा है। हर चरण में करीब 65,000 शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि यह पूरी प्रक्रिया मार्च 2026 तक सफलतापूर्वक पूरी कर ली जाए।


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिली

साथ ही ये खबर भी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ आयोजित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (PAB) की बैठक में अपनी वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की थी। इस योजना में शिक्षक भर्ती के साथ-साथ अन्य शैक्षिक सुधारों को भी शामिल किया गया था। राज्य सरकार की इस योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिससे इस भर्ती अभियान को आधिकारिक समर्थन मिल गया है। यह पूरा अभियान सर्व शिक्षा अभियान के तहत होगा, जिसमें केंद्र और राज्य दोनों का संयुक्त सहयोग मिलेगा।

यूजर्स पोस्ट को रीट्वीट करके मांग रहें सरकार से जवाब

रीट्वीट करके एक यूजर ने सरकार से कहा- बताया जा रहा है कि 2 लाख पदों पर शिक्षक भर्ती करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से 9.00 AM पर किया गया ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। @UPGovt कृपया इसका कारण बताने का कष्ट करें,क्योंकि इससे छात्रों में संशय की स्थिती उत्पन्न हो रही है।

क्या कहा यूजर्स ने?

एक यूजर ने लिखा,सरकार द्वारा फिरकी ली जा रही है आखिर सरकार इस प्रकार के भ्रामक ट्वीट पोस्ट करके डिलीट करके क्या प्रदर्शित करना चाहती है।

एक अन्य यूजर ने कहा, यूपी में युवाओं का सपना अधूरा ही रहेगा, सरकार ऐसी कोई शिक्षक भर्ती निकलने नहीं करने जा रही है। शिक्षा विभाग ने इस खबर का खंडन किया है और पोस्ट भी डिलीट कर लिया गया है।


साल 2018 से नहीं निकली है शिक्षक भर्ती

लंबे समय से उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में कोई नया विज्ञापन जारी नहीं हुआ है।2018 में आखिरी बार बेसिक शिक्षा परिषद ने 69,000 प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली थी। उसके बाद से अब तक कोई नई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story