TRENDING TAGS :
पॉपुलर इन्फ्लूएंसर नैंसी त्यागी ने कान्स रेड कार्पेट पर पहनी चोरी की हुई ड्रेस, पॉपुलर सिंगर ने लगाया आरोप
कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पॉपुलर इन्फ्लूएंसर ने अपनी ड्रेस को लेकर बहुत वाहवाही बटोरी , लेकिन उन पर सिंगर ने लगाया ड्रेस चोरी करने का आरोप
Nancy Tyagi Cannes 2025 (Image Credit-Social Media)
Nancy Tyagi Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। बॉलीवुड हसीनाओं से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स तक, कान्स के रेड कार्पेट पर इंडियन सेलेब्स सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नैन्सी त्यागी ने भी कान्स में अपने लुक को लेकर बहुत वाहवाही बटोरी है। नैन्सी के ड्रेस की सोशल मीडिया पर तारीफ भी हुई तो कुछ लोगों को उनका ये लुक कुछ खास रास नहीं आया। उन्होंने बताया कि इस ड्रेस को उन्होंने खुद तैयार किया। लेकिन पॉपुलर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट रहीं नेहा भसीन ने नैंसी त्यागी के इस लुक को लेकर बड़ी बात कही है। नेहा का दावा है कि नैन्सी की ड्रेस खुद नैंसी ने नहीं बनाई बल्कि वो मुंबई के एक डिजाइनर की ड्रेस है। इसके साथ ही नेहा ने एक तस्वीर भी शेयर की है।
नैन्सी का कान्स लुक-
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से नैन्सी त्यागी ने अपनी बड़ी पहचान बना ली है। सेल्फ मेड फैशन डिजाइनर के तौर पर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से अपना शानदार डेब्यू किया था। इस बार वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दूसरी बार नजर आई हैं। जिसमें उन्होंने पर्ल से बनी एक ड्रेस पहनी। ये विवाद उसी ड्रेस को लेकर है । नेहा भसीन ने उस ड्रेस को लेकर एक पोस्ट किया है और उस ड्रेस को मुंबई के एक डिजाइनर की डिजाइन किया हुआ बताया है। जबकि नैन्सी ने उस आउटफिट को खुद से डिजाइन करने की बात कही थी। उन्होंने कान्स फेस्टिवल से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिसमें वह यही कॉर्सेट ड्रेस पहनी नजर आईं। उन्होंने कैप्शन नें लिखा था कि यह कलर उनकी मां को बहुत पसंद था इसलिए उन्होंने मां की पसंद की ड्रेस बनाई जिसे बनाने में उनको लगभग 1 महीने का वक्त लगा।
नेहा भसीन ने खोली पोल-
बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट और फेमस सिंगर नेहा भसीना ने सोशल मीडिया के जरिए इन्फ्लूएंसर और डिजाइनर नैन्सी त्यागी पर आरोप लगाए है । उन्होंने दावा किया कि नैन्सी त्यागी कान्स में पहने गए अपने जिस आउटफिट को अपना डिजाइन किया हुआ बता रही हैं वो उनका डिजाइन किया हुआ नहीं है असल में वह कॉपी किया हुआ है। नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि रेड कार्पेट पर पहनी गई नैन्सी की कोर्सेट मुंबई के एक डिजाइनर की है साथ में उन्होंने एक फोटो भी शेयर की जो महीनों पहले की थी जिसमें नेहा द्वारा पहनी कोर्सेट से नैन्सी की ड्रेस काफी मिलती-जुलती नजर आ रही थी। जिसे नेहा ने 2024 में एक म्यूजिकल इवेंट में पहना था।
नेहा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
नेहा भसीन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, " मेरा इरादा किसी अन्य महिला को नीचा दिखाने का नहीं था, बल्कि एक सिंपल फैक्ट बताने का था। हर किसी के पास अपनी कहानी है कि वे कहां से आए हैं, और सिर्फ इसलिए कि कोई भी उनकी सराहना नहीं कर रहा है... इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनका श्रेय लूट रहे हैं। हम सभी सेल्फ मेड हैं। लेकिन किसी और के काम को अपना काम कहना कभी ठीक नहीं होगा। 'द सोर्स बॉम्बे' ने 15 साल पहले एक छोटे से गैराज में काम शुरू किया था। मैं चाहती हूं जिसकी मेहनत है उसे श्रेय देना चाहिए।"
फैशन स्टोर ने लगाई मुहर-
' द सोर्स बॉम्बे ' की फाउंडर सुरभि गुप्ता ने कन्फर्म कर दिया कि नैन्सी ने यह ड्रेस उनके स्टोर से 25 हजार रुपए में खरीदी है। ये ड्रेस हमारे स्टोर का ही डिजाइन है जिसे नैन्सी ने खुद का डिजाइन बताया है साथ ही सुरभि ने यह भी बताया कि ड्रेस के साथ नैन्सी ने को केप कैरी किया है ये उनके स्टोर का नहीं है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge