TRENDING TAGS :
Hardoi News: सैनिकों के सम्मान में हरदोई में बेंचों को किया गया आरक्षित, पहलगाम हमले के बाद रेलवे ने लिया फैसला
Hardoi News: सैनिकों के सम्मान में स्टेशनों पर लगी बेंच को सैनिकों की वर्दी के रंग में रंगा गया है। बेंच पर सैनिक सम्मान भी लिखाया गया है। भारतीय रेल लगातार सैनिकों के सम्मान को लेकर कार्य करती आ रही है।
हरदोई रेलवे स्टेशन पर सैनिकों के सम्मान में हरदोई में बेंचों को किया गया आरक्षित (Photo- Social Media)
Hardoi News: देश में चले ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सैनिकों के सम्मान में लगातार कार्यक्रम देश भर में आयोजित हो रहे हैं। देश भर में एक और जहां तिरंगा यात्रा निकाली गई वही मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर सैनिकों के सम्मान में प्लेटफार्म पर बेंच भी लगाई गई है। सैनिकों के सम्मान में स्टेशनों पर लगी बेंच को सैनिकों की वर्दी के रंग में रंगा गया है। बेंच पर सैनिक सम्मान भी लिखाया गया है।
भारतीय रेल लगातार सैनिकों के सम्मान को लेकर कार्य करती आ रही है। भारतीय रेल सैनिकों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है।रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सैनिकों के सम्मान में बेंच मुरादाबाद मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर लगाई जायेंगी जिसको लेकर कार्य शुरू हो चुका है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर छह बेंचों को लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
यात्रियों ने रेलवे की पहल को सराहा
हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो बेंच ,प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर दो बेंच, प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर लगाई जानी है। हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सैनिक सम्मान बेंच को बनाया जा चुका है। सैनिकों की वर्दी के अनुसार हरे और पीले रंग में रंगा गया है।
यह बेंच सैनिको के लिए आरक्षित रखी गई है।हरदोई रेलवे स्टेशन से यदि कोई सैनिक यात्रा करता है तो सैनिक उस बेंच पर बैठकर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर सकता है। रेल अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर सैनिक सम्मान बेंच को लगाया जा रहा है जल्दी सभी बेंचों को प्लेटफार्म पर लगा दिया जाएगा। रेलवे की इस पहल को यात्रियों ने जमकर सराहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!