यूपी दरोगा भर्तीः महिला अभ्यर्थियों को पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र देना अनिवार्य, जारी हुई नई गाइडलाइन

UP Sub Inspector Recruitment: बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार महिला अभ्यर्थियों की जाति का निर्धारण पिता पक्ष से ही होता है। इस बावत पूर्व में भी शासनादेश जारी किया जा चुका है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 18 Aug 2025 2:29 PM IST
UP Sub Inspector Recruitment
X

UP Sub Inspector Recruitment

UP Sub Inspector Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव किये गये हैं। भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पूछे गये सवालों का यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जवाब दिया है। भर्ती बोर्ड ने महिला अभ्यर्थियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र के बावत पूछे गये प्रश्न पर स्पष्ट कहा है कि उन्हें पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र ही उपलब्ध कराना होगा।

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार महिला अभ्यर्थियों की जाति का निर्धारण पिता पक्ष से ही होता है। इस बावत पूर्व में भी शासनादेश जारी किया जा चुका है। जिसके तहत परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र ही मान्य होगा। महिला अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर उन्हें आरक्षण का लाभ लेना है तो फॉर्म के साथ पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र ही अपलोड करना होगा।

इसके साथ ही हाईस्कूल और इंटर की अंक तालिका और प्रमाणपत्र को लेकर भर्ती बोर्ड ने बताया कि अगर अंक तालिका और प्रमाण पत्र अलग-अलग है तो फिर आवेदन के साथ दोनों ही प्रमाणपत्रों को अपलोड करना होगा। वहीं अगर अंकतालिका और प्रमाणपत्र दोनों अभिलेख एक ही में शामिल हैं तो फिर आवेदन के दोनों जगहों पर एक ही अभिलेख को अपलोड करना होगा। स्नातक उपाधि को भी अपलोड करना अनिवार्य है। अगर स्नातक उपाधि नहीं है तो फिर ऐसी दशा में औपबंधिक (प्रोविजनल) स्नातक उपाधि को आवेदन के साथ अपलोड करना हेगा। अपलोड किये गये सभी अभिलेखों और स्नातक उपाधि को शारीरिक मानक परीक्षा के समय प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के 4543 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरु कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 11 सितंबर 2025 तक आवेदन किये जा सकेंगे।

जरूरी अभिलेखों की पूरी सूची

10वीं की मार्कशीट

12वीं की मार्कशीट

आधार कार्ड

ग्रेजुएशन की मार्कशीट्स

जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी/इडब्ल्यूएस के लिए)

मूल निवास प्रमाण पत्र (केवल यूपी निवासियों के लिए)

हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी)

पासपोर्ट साइज फोटो

एक्स-सर्विसमैन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!