UPSC Prelims 2025: 25 मई को होगा यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम, परीक्षा से पहले अभ्यर्थी टाइम, शिफ्ट और पेपर पैटर्न को लेकर जान लें ये अपडेट

UPSC Prelims 2025: यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025(रविवार) को देषभर में निर्धारित किये गये परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो षिफ्टों में होगी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 18 May 2025 12:59 PM IST (Updated on: 18 May 2025 1:02 PM IST)
UPSC CSE Prelims 2025
X

UPSC CSE Prelims 2025

UPSC Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (आईएएस) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई (रविवार) को देशभर में होगा। यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

वह जल्द से जल्द अपने यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर अथवा इस पेज पर दिये गये लिंक https://upsconline.gov.in/eadmitcard/admitcard_csp_2025/ पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। क्योंकि बगैर एडमिट कार्ड और वैध आईडी के परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा से पहले एग्जाम के पैटर्न, टाइम और शिफ्ट के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें परीक्षा के समय कोई भी दिक्कत न होने पाए।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 (रविवार) को देशभर में निर्धारित किये गये परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी। जिसमें सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्न हल करने होंगे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी। यूपीएससी के अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम समय पर किसी भी तरह का भ्रम न हो। इससे बचने के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर दिये गये निर्देशों को भली-भांति जरूर पढ़ लें।

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न और पेपर

यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्रों को हल कर करना होगा। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा। सामान्य अध्ययन पेपर प्रथम जिममें भूगोल, इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वर्तमान विकास जैसे विषयों के प्रश्नों को सॉल्व करना होगा।

वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में सीसेट पेपर होगा। जिसमें अभ्यर्थियों को तार्किक, समझ और विश्लेषणात्मक क्षमता से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देना होगा। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। प्रत्येक पेपर को हल करने की अवधि दो घंटे की होगी। सीसेट पेपर को क्वालीफाइंग प्रकृति का कहा जाता है। जिसमें 33 फीसदी अंक अर्जित करने पर ही उम्मीदवारों को अगले चरण में पहुंचने का मौका मिलता है।

नेगेटिव मार्किंग के बारे में कर लें पूरी जानकारी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) आईएएस एवं आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यह जरूर पता होना चाहिए कि गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होती है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से एक तिहाई अंक काट दिये जाते हैं। इसके साथ ही यदि किसी अभ्यर्थी से किसी प्रश्न का एक से अधिक विकल्प चिह्नित किया है। तो इसे भी गलत उत्तर ही माना जाता है, भले ही उनमें से एक उत्तर सही ही क्यों न हो। वहीं अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक की कटौती नहीं की जाती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story