UPSC Exam Calendar: यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, 27 भर्तियों का डेट वाइज शेड्यूल करें चेक

UPSC Exam Calendar: साल 2026 में कुल 27 भर्तियों के लिए परीक्षा की डिटेल यूपीएससी की वेबसाइट पर साझा की गयी है। साझा की गयी जानकारी में भर्तियों के आवेदन की तिथि और परीक्षा की तिथि बतायी गयी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 15 May 2025 5:31 PM IST (Updated on: 15 May 2025 6:11 PM IST)
upsc exam calender 2026
X
upsc exam calender 2026

UPSC Exam Calendar: साल 2026 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में 2026 के परीक्षा कैलेंडर जारी किये गये है। साल 2026 में कुल 27 भर्तियों के लिए परीक्षा की डिटेल यूपीएससी की वेबसाइट पर साझा की गयी है।

साझा की गयी जानकारी में भर्तियों के आवेदन की तिथि और परीक्षा की तिथि बतायी गयी है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी भर्तियों के संबंध में पूरी जानकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जारी किये गये परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक साल 2026 में सिविल सेवा प्रारंभिक और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 मई को किया जाएगा।


इसी साल दिसंबर में जारी होगा सिविल सेवा परीक्षा का नोटिस

यूपीएससी सीएसई और आईएफएस प्रीलिम्स के लिए इसी साल के अंत में 10 दिसंबर, 2025 को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। तीन फरवरी तक आवेदन किये जा सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया परीक्षा 10 जनवरी और भर्ती परीक्षण 17 जनवरी 2026 को शुरू होने वाली हैं। इसके साथ ही संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को होगी। संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन तीन सितंबर, 2025 को जारी किया जाएगा।

23 सितंबर 2025 तक आवेदन किये जा सकेंगे। वहीं आठ फरवरी 2026 को इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 17 सितंबर 2025 को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और 7 अक्तूबर 2025 तक आवेदन किये जा सकेंगे।

परीक्षा तिथि के अनुसार करें तैयारी

यूपीएससी की परीक्षा तिथि के जारी हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी करने के लिए अवसर मिल गया है। अभ्यर्थी अपनी तैयारी तिथि के अनुसार कर सकेंगे। जिससे कि परीक्षा के समय अभ्यर्थी बेहतर प्रदर्शन कर सकें और सफलता हासिल कर सकें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story