TRENDING TAGS :
CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार! जाने कब जारी होगा परिणाम, ये है लेटेस्ट अपडेट
CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा प्रक्रिया पूर हो चुकी है और अब जल्द ही इसका रिजल्ट आने वाला है।
CUET UG Result 2025
CUET UG Result 2025 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025 Result Date) रिजल्ट घोषित करने वाला है। सीयूईटी यूजी 2025 की प्रविजनल आंसर-की 17 जून को जारी की गई थी और ऑबजेक्शन विंडो भी अब बंद हो चुका है। इससे स्पष्ट है कि परीक्षा की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को बस कुछ ही दिनों में राहत की खबर मिलने वाली है।
कब हुई थी परीक्षा?
एनटीए ने 13 मई से 3 जून 2025 तक सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन कराया था। देश और विदेश के 500 से ज्यादा शहरों में आयोजित इस एग्जाम में 13 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। भारत के केंद्रीय ,राज्य व निजी विश्वविद्यालों में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए ये परीक्षा होती है।
कब आयेगा सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट? (CUET UG 2025 Result Date)
सीयूईटी यूजी 2025 की प्रविजनल आंसर-की 17 जून को जारी की गई थी और ऑबजेक्शन विंडो भी अब बंद हो चुका है। इससे स्पष्ट है कि परीक्षा की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही फाइनल आंसर-की के साथ रिजल्ट जारी किया जायेगा। हालांकि, एनटीए की तरफ से रिजल्ट की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में शामिल छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि उन्हे रिजल्ट जारी होने की जानकारी समय पर मिल जाये।
रिजल्ट जारी होने के बाद की प्रक्रिया (CUET UG 2025 Cut-off and Merit List)
सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट आने के बाद हर यूनिवर्सिटी अपनी वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ अंक जारी करेगी। इसी मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ अंक आधार पर-
- छात्र अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर आवेदन करेंगे।
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
-CUET स्कोर के आधार पर सीट अलॉटमेंट होगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (How to Check CUET UG 2025 Result)
- सबसे पहले सीयूईटी की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
- “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
- अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
- जानकारी सबमिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देख लें
- स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें और भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रखें
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge