Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय की कान फिल्म फेस्टिवल में हुई बेइज्जती, वीडियो देख लोगों ने कहा

Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025 Video: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और क्वीन ऑफ कान कहीं जाने वाली ऐश्वर्या राय ने रेड कॉर्पेट पर की एक अलग ही अंदाज में एंट्री

Shikha Tiwari
Published on: 22 May 2025 9:03 AM IST
Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025 Viral Video
X

Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025 Video (Image Credit-Social Media) 

Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और अपनी खूबसूरती की वजह से देश और दुनिया हर जगह एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन जिनके फैंस को हर साल इंतजार रहता है कि Cannes Film Festival का आयोजन कब होगा। और कब Aishwarya Rai इसमें सिरकत करेंगी। हर साल की तरह Cannes 2025 में Aishwarya Rai Bachchan ने जब कान फिल्म फेस्टिवल में एंट्री ली, हर कोई उनके लुक और स्टाइल का मुरीद हो गया। सोशल मीडिया पर Aishwarya Rai की वीडियो आते ही उनके फैंस समेत अन्य लोगों ने उनके लुक की तारीफ की, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के इस लुक को ट्रोल किया।

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन का वीडियो आया सामने ( Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025 Video)-

ऐश्वर्या राय बच्चन और कान फिल्म फेस्टिवल का रिश्ता काफी पुराना है। जितना ऐश्वर्या को कान फिल्म फेस्टिवल का इंतजार नहीं रहता होगा। उतना तो उनके चाहने वालों को होता है। वो जानना चाहते हैं कि इस साल ऐश्वर्या राय क्या नया ट्राई करेंगी। वो किस तरह का गेटअप करेंगी। कल उनका ये इंतजार खत्म हो गया। जब Aishwarya Rai Bachchan ने क्लासिक सफेद हाथ से बुनी हुई कड़वा बनारसी साड़ी चुनी, जिसे कॉउचर गाउन सिल्हूट और हाथ से बुने हुए टिशू ड्रेस के साथ फिर से तैयार किया गया। हाथीदांत और सोने के रंग के इस लुक में लंबी, पारदर्शी ट्रेन थी जिसमें जिटल सोने की कढ़ाई और सीक्विन डिटेलिंग थी। जो दुप्पट्टे की तरह काम करती थी। जिससे एक नाटकीय आकर्षण जुड़ गया। साड़ी में हाथ से बुने हुए ब्रोकेड मोटिफ्स और असली चांदी में हाथ से कढ़ाई की गई जरी की डिटेलिंग थी, जो कपड़े पर फैली हुई थी।


Aishwarya Rai Bachchan ने अपने गले में मनीष मल्होत्रा ज्वैलरी से 18K सोने से जड़े 500 कैरेट मोजाम्बिक रूबी और अनकट डामंड्स जड़े थे। अपने बालों और मेकअप के लिए, उन्होंने सिग्नेचर स्ट्रेट स्लीक बालों को चुना, जिन्हे सिंदूर और मैचिंग रेड लिप अलग किया था।

जैसे ही Aishwarya Rai Bachchan की Cannes 2025 की वीडियो सोशल मीडिया पर आई वो वायरल होने लगे। ऐश्वर्या राय के फैंस ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की तो वहीं ऐश्वर्या राय को क्वीन ऑफ कान कहा, जहाँ ऐश्वर्या राय के लुक की उनके फैंस ने तारीफ की तो वहीं ट्रोलर्स ने उनके हेयरस्टाइल की वजह से उनको ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा- "बोरिंग हेयरस्टाइल और मेकअप किया है, ड्रेस भी कुछ खास नहीं है, लेकिन वो मेरी फेवरेट है", एक यूजर ने लिखा- "



हेयरस्टाइल क्यों नहीं चेंज करती हो आप, इतनी खूबसूरत हो प्लीज हेयरस्टाइल चेंज कर लो, हमारे कमेंट पढ़ लो फिर चेंज कर दो।"

ये पहली बार नहीं हुआ जब Aishwarya Rai को उनकी हेयरस्टाइल की वजह से ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी हेयरस्टाइल चेंज करने के लिए उनके फैंस कह चुके हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story