Akash Ambani ने पत्नी Shloka Ambani के सामने की ऐसी हरकत लोगों ने कहा-अब होगा तलाक, देखें वीडियो

Akash Shloka Ambani Video: आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी और राधिका अंबानी पहुँचे द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर पर नेटिजन्स ने वीडियो देख किया ट्रोल

Shikha Tiwari
Published on: 18 Sept 2025 12:13 PM IST
Akash Ambani Shloka Ambani Radhika Merchant Video
X

Akash Ambani Shloka Ambani And Radhika Ambani The Bads Of Bollywood Premier Video (Image Credit-Social Media)

Akash Ambani Shloka Ambani Video: मुकेश अंबानी का पूरा परिवार हमेशा लाइम लाइट में बना रहता है। जिसके पीछे की वजह है, अंबानी परिवार का बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजदिकियाँ, अंबानी परिवार में यदि कोई भी इवेंट होता है तो पूरा बॉलीवुड उनके उस इवेंट या फंक्शन का हिस्सा बनता है। ऐसे ही बॉलीवुड के यदि किसी बड़े स्टार्स के यहाँ कोई पार्टी या कुछ होता है तो अंबानी परिवार उसका हिस्सा बनता है। कल रात बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan के करियर की पहली निर्देशित वेब-सीरीज The Bads Of Bollywood का प्रीमियर था। इस इवेंट में पूरा बॉलीवुड उमड़ा था। तो वहीं इसके अलावा अंबानी परिवार भी इस प्रीमियर का हिस्सा बना था। जिसमें मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ, ईशा अंबानी अनन्या पांडे और अन्य लोगों के साथ स्पॉट हुई। तो वहीं आकाश अंबानीअपनी पत्नी श्लोका अंबानी और अपने छोटे भाई की पत्नी राधिका अंबानी के साथ इस प्रीमियर में शिरकत किए। जहाँ से उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं।

आकाश अंबानी अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ हुए ट्रोल (Akash Ambani Trolled With Anant Ambani Wife Radhika Ambani Video)-

आर्यन खान की वेब-सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर में पूरा अंबानी परिवार नजर आया लेकिन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी नहीं नजर आएं। उनकी जगह उनकी पत्नी राधिका अंबानी उस प्रीमियर में श्लोका और आकाश अंबानी के साथ नजर आई। जहाँ इस प्रीमियर में राधिका रेड कलर के ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी। तो वहीं श्लोका और आकाश अंबानी ने ट्वूनिंग की थी। दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की थी। प्रीमियर के शुरूआत में आकाश अंबानी (Akash Ambani) अपनी पत्नी श्लोका अंबानी और बहू राधिका अंबानी का हाथ पकड़े हुए नजर आएं। बाद में फोटो क्लिक कराते समय उन्होंने राधिका और श्लोका दोनों के कमर पर हाथ रखा था। जिसके बाद श्लोका अंबानी चली जाती है, आकाश राधिका के साथ पोज देते हैं। फिर वो भी चले जाते हैं। जिसके बाद उनका ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया नेटिजन्स उनको ट्रोल करना शुरू कर दिए।



एक यूजर ने लिखा- "अबतक का सबसे मंहगा तलाक होगा", तो वहीं एक यूजर ने लिखा-" अपने छोटे बेटे की पत्नी को इस तरह पकड़ना सही नहीं है"



1 / 4
Your Score0/ 4
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!