TRENDING TAGS :
Radhika Merchant Video: रोती हुई नजर आई राधिका मर्चेट जिसे देख लोगों ने कहा- पैसा सबकुछ नहीं होता
Radhika Merchant Ganpati Video: मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेट गणपति विसर्जन में नजर आई काफी दुखी
Anant Ambani Wife Radhika Merchant Ganpati Video (Image Credit- Social Media)
Radhika Merchant Video: हर साल की तरह इस भी अंबानी परिवार ने धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत किया। Mukesh Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) गणपति जी को लेने ढ़ोल तासे के साथ गई थी। जिसके बाद अंबानी परिवार ने गणेश जी का विधिपूर्वक पूजन किया। जिसमें पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ। तो वहीं कल अंबानी परिवार के यहाँ गणपति बप्पा के दर्शन के लिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी गए थे। जिनके वीडियोज और फोटोज सामने आए थे। कल देर रात अंबानी परिवार ने गणपति बप्पा का विसर्जन कर दिया। जिसके दौरान मुकेश अंबानी की छोटी बहू Radhika Merchant का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें राधिका मर्चेट काफी दुखी नजर आ रही हैं।
गणपति विसर्जन के दौरान राधिका मर्चेंट नजर आई काफी दुखी (Radhika Merchant Looks Very Sad Ganpati Virsarjan)-
गणपति विसर्जन के दौरान मुकेश अंबानी के छोटे बहू और बेटे संग उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके दोस्त सब साथ में नजर आए। विसर्जन के दौरान छोटी बहू Radhika Merchant गणपति बप्पा के नारे लगाते हुए। सबको प्रसाद बाटंती हुई नजर आई। लेकिन इन सबके बीच सबका ध्यान Radhika Merchant के मासूम चेहरे की तरफ गया। जोकि काफी उदास नजर आ रहा था। Radhika Merchant के चेहरे पर साफ दिख रहा था। कि वो गणपति बप्पा के विसर्जन के कितनी दुखी हैं। जैसे ही सोशल मीडिया पर Radhika Merchant का ये वीडियो आया। नेटिजन्स ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी।
एक यूजर ने लिखा- मुस्कान झूठी हाय पैसा सब कुछ नहीं होता ये मैडम को देख के लगता है...प्यार वक्त जो हाय अपने पति से मिल रहा है हाय वो स्वीकार करो", तो वहीं एक यूजर ने लिखा- "पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती", तो वहीं कुछ यूजर ने राधिका मर्चेट के सादगी की तारीफ की एक यूजर ने लिखा- "वह बहुत समृद्ध है, लेकिन उसकी सादगी देखिए, केवल मंगलसूत्र, कोई मेकअप नहीं, कोई भारी कपड़े नहीं, कोई हेयर स्टाइल नहीं, कोई आभूषण नहीं, यह भगवान के प्रति भक्ति है, केवल आपकी आत्मा के लिए और बस सभी सेलिब्रिटी को बुलाओ."
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!