Ahaan Panday Video: सैयारा फेम अहान पांडे ने खाया बिच्छू, वीडियो देख भड़के नेटीजेंस, कहा- पंडित होकर..

Netizens Slams Ahaan Panday: सैयारा मूवी भी लीड रोल निभा चुके अभिनेता अहान पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख नेटीजेंस का पारा हाई हो गया है, आइए दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Aug 2025 6:02 PM IST
Netizens Slams Ahaan Panday
X

Netizens Slams Ahaan Panday (Photo- Social Media)

Ahaan Panday Video: इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक फिल्म की बहुत अधिक चर्चा हो रही है, जी हां! सुर्खियों और छाई उस फिल्म का नाम सैयारा है, जो 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज के इतने दिन बाद भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। वहीं अब इसी बीच सैयारा मूवी भी लीड रोल निभा चुके अभिनेता अहान पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख नेटीजेंस का पारा हाई हो गया है, आइए दिखाते हैं।

अहान पांडे का बिच्छू खाते हुए वीडियो वायरल (Netizens Slams Ahaan Panday)

अहान पांडे ने सैयारा मूवी से बॉलीवुड में अपना कदम रखा है। अहान और के साथ इस फिल्म में अनीत पड्डा भी लीड रोल में नजर आ रहीं हैं, दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की ही जमकर चर्चा हो रही है। जहां एक तरफ सैयारा मूवी की खूब तारीफ की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अहान पांडे का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स नाराजगी जाहिर करने में जुट चुके हैं।

अहान पांडे का जो वीडियो सुर्खियों से आ चुका है, उसमें आप देख सकते हैं कि अहान पांडे अपने जीजा के साथ दिखाई दे रहें हैं, वे वीडियो में एक प्लेट लेते हैं और बिच्छू फ्राई खाते नजर आ रहें हैं, जी हां! अहान पांडे अपने हाथों से उठाकर बिच्छू खा रहें हैं, उन्होंने सिर्फ खाया ही नहीं, बल्कि उसकी तारीफ भी की। अहान पांडे के इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और अब नेटीजेंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी कर रहें हैं।


अहान पांडे के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ब्राह्मण होके भी... छीं..इससे ऐसी उम्मीद नहीं थी।" दूसरे ने लिखा, "बीफ Guy के बाद अब हमारे पास स्कॉर्पियन गाय है।" तीसरे ने लिखा, "पंडित ही भ्रष्ट हैं आज के जमाने में सबसे ज्यादा।" चौथे ने कहा, "अफसोस तुम्हारी फिल्म धोखे से देख ली...तुम तो दैत्य निकले।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, "छीं ये मूवी तक जी ठीक था, अचानक से मिली शोहरत, अचानक से गायब भी हो जाती है। ऐसी ही हरकत रही तो हिट होने से पहले ही फ्लॉप हो जाएगी।"

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!