TRENDING TAGS :
Akshara Singh ने Pawan Singh के लिए बनाया गाना? तेजी से हो रहा वायरल
Akshara Singh Viral Song: अक्षरा सिंह का एक गाना ट्रेंडिंग में आ चुका है, जी हां! जिसे देख दर्शकों का कहना है कि ये गाना अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के लिए ही बनाया है, आइए दिखाते हैं।
Akshara Singh Song Viral: भोजपुरिया सुपरस्टार पवन सिंह का नाम पिछले कुछ दिनों से लगातार छाया हुआ है, क्योंकि वे एक विवाद में आ चुके हैं, जी हां! पवन सिंह अक्सर ही विवादों में फंसे रहते हैं, इस समय वे अपनी पत्नी ज्योति सिंह की वजह से सुर्खियां बटोर रहें हैं, दोनों के बीच लड़ाई काफी बढ़ चुकी है, एक दूसरे पर कई इल्जाम भी लगा रहें हैं, पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच इस तरह की लड़ाई देख हर कोई हैरान है, जहां एक तरफ इनके बीच झगड़ा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर अक्षरा सिंह का एक गाना ट्रेंडिंग में आ चुका है, जी हां! जिसे देख दर्शकों का कहना है कि ये गाना अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के लिए ही बनाया है, आइए दिखाते हैं।
ट्रेंडिंग में आया अक्षरा सिंह का गाना (Akshara Singh Ka Gana)
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह का नाम पवन सिंह के साथ जुड़ चुका है, अक्षरा सिंह और पवन सिंह कई सालों तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर अक्षरा सिंह को प्यार में इस तरह से धोखा मिला कि वे बुरी तरह टूट गईं थीं। पवन सिंह ने बिना कुछ बताएं ज्योति सिंह संग शादी कर ली थी, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा था। हालांकि अब अक्षरा सिंह अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकीं हैं। वहीं इसी बीच उनका एक गाना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है, जिसे देख दर्शक खूब मजा ले रहें हैं, क्योंकि उनका कहना है कि ये गाना अक्षरा सिंह ने खासतौर पर पवन सिंह के लिए ही बनाया है।
अब यदि आपको अक्षरा सिंह के गाने के बारे में बताएं तो इसका टाइटल "पहली वाली के फसा के" है। पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच हो रहे विवाद के बीच अक्षरा सिंह का ये गाना ट्रेंड करने लगा है, गाने की लिरिक्स भी पवन सिंह की लव लाइफ से मिलती जुलती है। ये गाना कई साल पहले रिलीज़ हुआ था, लेकिन अब यह ट्रेडिंग में आ गया है तो दर्शकों का ध्यान भी खींच रहा है। गाने की लिरिक्स है - पहली वाली के फसा के छोड़ देला, दूसरी के भी दिलवा तोड़ देला। इस गाने को सुन एक दर्शक ने कमेंट किया, "मुझे ऐसा लग रहा है कि अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के लिए गाना रिलीज किया है।" दूसरे ने लिखा, "सही बात है पवन सिंह कभी नहीं सुधरेंगे।" इसी तरह तमाम यूजर्स इस गाने को पवन सिंह के साथ जोड़कर देख रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!