TRENDING TAGS :
Raha Kapoor Video: बेटी राहा संग आलिया भट्ट की ये हरकत देख गुस्साए यूजर्स, मारे ताने
Alia Bhatt Latest Video With Raha Kapoor: राहा का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स आलिया भट्ट पर भड़क उठे हैं, आइए बताते हैं क्यों।
Raha Kapoor Video (Photo- Social Media)
Raha Kapoor Video: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर 2.5 साल की हो चुकीं हैं, इतनी छोटी सी उम्र में भी राहा अधिकतर ही लाइमलाइट में बनीं रहतीं हैं, जी हां! जिस तरह राहा के मम्मी पापा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सुर्खियों मे छाएं रहते हैं, उसी तरह राहा भी यूजर्स का खूब ध्यान खींचती हैं, राहा इतनी छोटी सी हैं, लेकिन अभी से ही लोग उनकी क्यूटनेस के दीवाने बन चुके हैं, राहा की एक झलक देखने के लिए लोग परेशान रहते हैं, वहीं अब राहा का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स आलिया भट्ट पर भड़क उठे हैं, आइए बताते हैं क्यों।
आलिया भट्ट पर यूजर्स का फूटा गुस्सा (Alia Bhatt Latest Video With Raha Kapoor)
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार है, बता दें कि आलिया भट्ट की अगली फिल्म का नाम एल्फा है, जो एक एक्शन फिल्म होने वाली है। वहीं इसी बीच आलिया भट्ट का एक नया वीडियो सामने आया है, जी हां! आलिया भट्ट के सामने आए नए वीडियो में वे कालीन एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहीं हैं, आलिया भट्ट के साथ ही उनकी बेटी राहा कपूर भी नजर आ रहीं हैं।
आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को गोद में लिए हुए हैं, उन्होंने राहा को पूरी तरह से कवर किया है, ताकी राहा मीडिया की कैमरों को कैद ना हो सके। आलिया भट्ट वीडियो में जिस तरह से राहा को छिपा रहीं हैं, उसे देख यूजर्स आलिया भट्ट को ट्रोल करने लगें हैं। आलिया भट्ट के इस वीडियो को देख एक यूजर्स ने कमेंट किया, "राहा को कुछ ज्यादा ही छिपा कर रख रही।" दूसरे ने लिखा, "जब इतना ही डर था तो क्यों पहले इतनी पब्लिसिटी की।" तीसरे ने लिखा, "एक्टिंग सिर्फ फिल्मों को अच्छी लगती है, रियल में नहीं।" चौथे यूजर ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आता, इतना ड्रामा क्यों करते है, जब चेहरा दिखा दिया है तो।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "ऐसा लग रहा कोई इसके बच्चे को छीन कर ले जाएगा।" इसी तरह तमाम यूजर्स आलिया भट्ट को ताने मारते दिखाई दे रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!