TRENDING TAGS :
Alia Bhatt House Video: आलिया भट्ट के घर का प्राइवेट वीडियो लीक, भड़कीं एक्ट्रेस कहा- तुरंत डिलीट...
Alia Bhatt House Video: आलिया भट्ट द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट सुर्खियों में आ चुका है|
Alia Bhatt House Video (Photo- Social Media)
Alia Bhatt House Video: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, बता दें कि आलिया भट्ट अपनी फिल्म एल्फा (Alia Bhatt Film Alpha) को लेकर चर्चाओं में बनीं हुईं हैं, जो एक्शन से भरपूर होने वाली है। वहीं इसी बीच आलिया भट्ट द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट सुर्खियों में आ चुका है, जी हां! आलिया भट्ट ने अपने उस पोस्ट में मीडिया पर नाराजगी जताई है और इसकी वजह उनके घर का वायरल हुआ एक प्राइवेट वीडियो है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
आलिया भट्ट के नए घर का वीडियो वायरल (Alia Bhatt House Video Viral)
बता दें कि पिछले दिनों ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, ये वीडियो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के नए घर का था। किसी ने उनके घर को अपने कैमरों में कैद किया था, जिसमें उनका पूरा घर साफ नजर आ रहा था, यहां तक कि घर के अंदर की झलक भी वीडियो में साफ नजर आ रही थी। इस वायरल हुए वीडियो को कई मीडिया पेजेज द्वारा भी शेयर किया गया था, वहीं अब इस वीडियो को देख आलिया भट्ट ने नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने तुरंत ही वीडियो को डिलीट करने की भी रिक्वेस्ट की है।
आलिया भट्ट ने थोड़ी देर पहले ही एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, "मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में पर्सनल स्पेस मिलना मुश्किल है, स्पेस बहुत ही लिमिटेड है..कई बार आपकी खिड़की का व्यू दूसरों का घर होता है। लेकिन ये किसी को हक नहीं देता कि उसके प्राइवेट रेसिडेंस का वीडियो बनाए और उसे ऑनलाइन डाल दे। हमारे घर का एक वीडियो...जो अभी भी कंट्रक्शन में है, उसका वीडियो बनाया गया और कई पब्लिकेशन द्वारा शेयर भी किया गया, वो भी हमारे बिना जाने। यह साफतौर पर एक सीरियस सिक्योरिटी इश्यू है। बिना किसी के परमिशन के उसकी पर्सनल स्पेस का वीडियो बनाना और फोटो खींचना कंटेंट नहीं है, यह मर्यादा का उल्लंघन है। आप खुद सोचें, क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को ऐसे पब्लिक में शेयर करना पसंद करेंगे, वो भी तब जब आपको उसके बारे में पता भी ना हो। तो मैं आप सबसे विनती करतीं हूं कि जब भी आपको ऐसे वीडियोज देखने को मिले तो उसे आप शेयर मत करिए। मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करतीं हूं और वे उन वीडियोज को तुरंत डिलीट कर दें।" आलिया के फैंस उनकी इस बात से सहमति जता रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!