TRENDING TAGS :
Anupamaa Maha Twist: प्रेग्नेंट है प्रार्थना, अंश देगा उसके बच्चे को अपना नाम, अनुज की वापसी से आयेगा जबरदस्त ट्विस्ट
Anupama Maha Twist: अनुपमा मुंबई पहुंच गई है और अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स अनुज के वापसी की प्लानिंग कर रहें हैं, आइए बताते हैं।
Anupama Maha Twist
Anupama Maha Twist: अनुपमा सीरियल में ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, एक के बाद एक मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आ रहें हैं, जैसा कि आप सब जानते होंगे कि अनुपमा सीरियल में 8 महीने का लीप आया है, जिसके बाद अनुपमा की कहानी पूरी तरह बदल गई है। जी हां! आर्यन की मौत के बाद ही कहानी में लीप आया, घरवालों ने अनुपमा पर आर्यन की मौत का इल्जाम लगाया, जिसकी वजह से वो बुरी तरह टूट गई, इस घटना की 8 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी वह इस सदमे से बाहर नही आ पाई है। अनुपमा मुंबई पहुंच गई है और अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स अनुज के वापसी की प्लानिंग कर रहें हैं, आइए बताते हैं।
अनुपमा में होगी अनुज की वापसी (Anupamaa New Update)
अनुपमा सीरियल में दर्शक बहुत ही जल्द देखेंगे कि राही डांस सीखने के लिए मुंबई पहुंच गई है, वहां उसकी मुलाकात अनुपमा से होती है, अनुपमा राही को देख बेहद खुश होती है और उसे लगता है कि राही भी इतने महीनों बाद उससे मिलकर खुश होगी, लेकिन राही अनुपमा पर जमकर अपनी भड़ास निकालती है, और यह भी कह देती है कि अनुपमा को दोबारा से हमारी जिंदगी में आने की जरूरत नहीं है। राही की तीखी बाते सुन अनुपमा का दिल टूट जाता है। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स अनुज की एंट्री सीरियल में करवा सकते हैं, जो इस मुश्किल समय में अनुपमा का सहारा बन सकता है। अनुज की एंट्री की चर्चाएं तेजी से हो रहीं हैं, लेकिन जब तक मेकर्स द्वारा कुछ जानकारी नहीं मिलती, तब तक कुछ कह पाना मुश्किल है। सिर्फ अनुज ही नहीं राघव की एंट्री की बात भी सामने आ रहीं हैं, जो 8 महीनों के लीप के बाद गायब हुए हैं।
प्रेग्नेंट हैं प्रार्थना (Anupama Upcoming Episode Update)
प्रार्थना जो अब शाह हाउस में रहने लगी है, वो प्रेग्नेंट हैं। प्रार्थना गौतम के बच्चे की मां बनने वालीं है, जिसकी वजह से अब कहानी में नया ड्रामा होगा। जी हां! प्रार्थना नहीं चाहती कि वह गौतम जैसे इंसान के बच्चे की मां बने, वहीं गौतम प्रार्थना को अस्पताल के बाहर देख लेगा, जिससे उसकी मुश्किलें और अधिक बढ़ जाएगी। सुनने में आ रहा है कि अब अंश प्रार्थना से शादी कर उसके बच्चे को अपना नाम देगा, क्योंकि प्रार्थना किसी भी कीमत पर गौतम के साथ नब्ज रहना चाहती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!