TRENDING TAGS :
Anupamaa Upcoming: अनुपमा की वजह से राही से नफरत करेगा प्रेम, माही चलेगी नई चाल
Anupamaa Upcoming Episode: आर्यन की मौत के बाद अनुपमा सीरियल में जबरदस्त ड्रामा शुरू हो चुका है, चलिए बताते हैं कि अब आगे कहानी में क्या नया ट्विस्ट आएगा।
Anupamaa Upcoming Episode Update
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा सीरियल में काफी ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रही है, माही और आर्यन की शादी का जश्न मातम में बदल गया है। माही खुशी खुशी आर्यन की दुल्हन बन कोठारी हाउस में जाती है, वहीं दूसरे दिन ही आर्यन की मौत हो जाती है। आर्यन की मौत के बाद अनुपमा सीरियल में जबरदस्त ड्रामा शुरू हो चुका है, चलिए बताते हैं कि अब आगे कहानी में क्या नया ट्विस्ट आएगा।
अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Episode Update)
अनुपमा सीरियल में बहुत ही जल्द अनुपमा का नया सफर शुरू होने वाला है, लेकिन इस नए सफर से पहले मेकर्स कहानी में भरपूर ड्रामा दिखा रहें हैं। आर्यन की मौत का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराया जाता है, पूरा कोठारी परिवार अनुपमा पर चढ़ बैठता है, यहां तक कि उसकी दोनों बेटी राही व माही भी उसे आर्यन की मौत का कातिल बना देती हैं। कोठारी परिवार के साथ ही शाह परिवार भी अनुपमा का साथ छोड़ चुका है, हर बार हंसमुख जो अनुपमा के साथ खड़े रहते थे, इस बार वे भी अनुपमा के साथ नहीं खड़े हैं, अनुपमा के मुंह पर शाह परिवार ने दरवाजा बंद कर लिया।
अपने साथ इतना बुरा बर्ताव देख अनुपमा का दिमाग काम करना बंद कर चुका है, वह घर छोड़ निकल जाती है और पागलों की तरह सिर्फ यही रटती है कि उसने आर्यन को मारा है। अब अनुपमा सबको छोड़ मुंबई पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी तरफ राही की मुश्किलें बढ़ने वालीं हैं, जी हां! अनुपमा की वजह से कोठारी परिवार राही को ताना मारते नजर आएगा, जी हां! वहीं प्रेम भी राही से नफरत करने लगेगा, अनुपमा की वजह से राही की ज़िंदगी भी मुश्किल में पड़ने वाली है। राही और प्रेम के बीच अनबन की वजह से माही अपनी नई चाल चलेगी, वह प्रेम का प्यार पाने की कोशिश करेगी। अनुपमा सीरियल का अपकमिंग ट्रैक काफी मजेदार होने वाला है, अनुपमा जहां सब कुछ छोड़ मुंबई पहुंच जाएगी, वहीं देखना होगा कि कोठारी और शाह परिवार में क्या कुछ ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!