TRENDING TAGS :
Anupama Maha Twist: प्रेम देगा राही को धोखा, गलत रास्ते पर निकली माही करेगी सबकुछ बर्बाद
Anupama Upcoming Maha Twist: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि प्रेम राही को धोखा देगा, वहीं माही अनुपमा के लिए नई मुश्किलें लाने वाली है, आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
Anupama Upcoming Maha Twist
Anupama Upcoming Maha Twist: अनुपमा सीरियल दिनों दिन दिलचस्प होता जा रहा है, जी हां! कहानी में ऐसा ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहा है कि दर्शक एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाह रहे हैं। प्रकाश नाम के रावण का अंत करने के बाद अब फिर अनुपमा के जीवन में नई मुसीबतें आने वालीं हैं, जिससे कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि प्रेम राही को धोखा देगा, वहीं माही अनुपमा के लिए नई मुश्किलें लाने वाली है, आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
प्रेम देगा राही को धोखा
अनुपमा के मेकर्स सीरियल को नंबर वन पर रखने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं, जी हां! कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रेम के पास बार बार किसी का कॉल का आ रहा है, मैसेज आ रहा है, वो बीच बीच में अपना फोन लेकर बाहर चला जाता है, सिर्फ यही नहीं वो राही को अपना फोन भी नहीं देखने दे रहा है, जिस वजह से राही को प्रेम पर शक होने लगा है कि उसकी जिंदगी कोई और लड़की आ गई है क्या । सिर्फ प्रेम ही नहीं! बल्कि राजा भी ऐसी हरकत करने लगा है, जिससे परी को राजा के ऊपर शक होने लगा है, वहीं इशानी भी कुछ घरवालों से छिपा रही है, ऐसे में इनके बीच खुद तो बड़ी खिचड़ी पक रही है।
माही की वजह से घरवालों की लगेगा बड़ा झटका
जहां एक तरफ ये सब ड्रामा चल रहा है, अनुपमा मुंबई वापस जाने की प्लानिंग कर रही है, वेदिका ने एक बेटी को गोद ले लिया है और उसकी भी तबियत ठीक हो रही है, वहीं माही ने फिर गलत रास्ता चुन लिया है। जी हां! माही को गौतम से प्यार हो गया है। हालांकि गौतम मासूम सा चेहरा लेकर बड़ा गेम खेल रहा है, लेकिन माही पूरी तरह गौतम के चंगुल में फंस चुकी है, उसके दिल में गौतम के लिए दीवानियत बढ़ती ही जा रही है। वो गौतम से मैचिंग करता हुआ कपड़ा पहन रही है, उसके करीब रहने का बहाना ढूंढ रही है, उसकी झूठी चीजें खा रही हैं, माही पूरी तरह गौतम के प्यार में पड़ गई है, हालांकि गौतम ये सब देखते हुए भी शांत है, क्योंकि वो कुछ बड़ा प्लानिंग कर रहा है, शांत रहकर वो घरवालों का दिल जीतने की कोशिश कर रहा है, अब देखना होगा कि माही की गौतम के लिए ये दीवानियत कहानी में क्या मोड़ लाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


