Anushka Virat Video: खतरे में विराट-अनुष्का का रिश्ता, अवनीत कौर बनीं वजह, वीडियो में दिखा सच

Anushka Sharma-Virat Kohli Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख नेटीजेंस कह रहें हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच लड़ाई हो गई है|

Shivani Tiwari
Published on: 8 May 2025 10:50 AM IST
Anushka Sharma-Virat Kohli Video
X

Anushka Sharma-Virat Kohli Video (Photo- Social Media)

Anushka Sharma-Virat Kohli Video: इन दिनों भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का नाम बहुत अधिक सुर्खियां बटोर रहा है, उन्होंने हाल ही में अवनीत कौर की एक बेहद बोल्ड तस्वीर लाइक कर दी थी, जिसके बाद वे चर्चाओं में हैं, हालांकि जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो क्रिकेटर ने एक नोट जारी कर कहा कि गलती से उनसे हुआ है, विराट कोहली के इस स्टेटमेंट के बाद उनका खूब मजाक बना, वहीं अब इसी बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख नेटीजेंस कह रहें हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच लड़ाई हो गई है, आइए बताते हैं।

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के बीच हुई लड़ाई (Virat Kohli Anushka Sharma Video)

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बेहद ही प्यारे कपल हैं, इस कपल के चाहने वाले लाखों हैं, जो भी विराट और अनुष्का को देखता है, वहीं इनकी तरह पार्टनर होने के सपने सजाता है। विराट कोहली और अनुष्का एक ऐसे कपल हैं, जो सरेआम अपना प्यार बयां करते हैं, लेकिन अब इस कपल के सामने आए वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि उस वीडियो में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला है।


अब यदि आपको विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताएं तो इसमें आप देख सकते हैं कि विराट कोहली कार से उतरते हैं और वो अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं ताकी अनुष्का उनका हाथ पकड़कर कार से उतरे, लेकिन अनुष्का खुद उतर जाती हैं और वे विराट को इग्नोर को चली जाती हैं। अनुष्का शर्मा का ये अंदाज देख यूजर्स हैरान हो गए हैं, उनका कहना है कि लगता है अनुष्का भाभी और विराट भैया में लड़ाई हो गई है, कुछ लोग तो इनकी लड़ाई की वजह अवनीत कौर को बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि विराट ने अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी, इस वजह से अनुष्का अब तक नाराज हैं।

<

यहां देखें यूजर्स के कमेंट (Virat Kohli Anushka Sharma Latest Video Viral)

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इनका अलग ही वॉर चल रहा है।" दूसरे ने लिखा, "लगता है डाइवोर्स होगा।" वहीं बहुत से यूजर्स मीडिया को ही खरी खोटी सुना रहें हैं, एक यूजर ने कहा, "मीडिया की वजह से ही ये लोग इंडिया से दूर गए।" दूसरे ने कहा, "विराट और अनुष्का इस वीडियो पर हंस रहें होंगे।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story