TRENDING TAGS :
Baahubali The Epic Video फिल्म छाई, थिएटर फुल, प्रभास की एंट्री पर बजी जोरदार तालियां, देखें वीडियो
Baahubali The Epic Video: बाहुबली: द एपिक को काफी शानदार रिव्यू मिल रहा है, वहीं अब थिएटर के अंदर का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें दर्शक जमकर सीटियां और तालियां मारते दिख रहें हैं।
Baahubali The Epic Video
Baahubali The Epic Video: बाहुबली: द एपिक फिल्म आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत अधिक एक्साइटेड थे, बाहुबली 1 और बाहुबली 2 ने थिएटरों में धमाल मचा दिया था, वहीं अब बाहुबली 1 और बाहुबली 2 को जोड़कर बाहुबली: द एपिक बनाई गई, जो 31 अक्टूबर यानी कि आज से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसे देखने के लिए दर्शक भारी मात्रा में थिएटर में पहुंच रहें हैं, वहीं अब थिएटर के अंदर का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें दर्शक जमकर सीटियां और तालियां मारते दिख रहें हैं।
बाहुबली: द एपिक ऑडियंस रिएक्शन (Baahubali The Epic Theater Video Viral)
बाहुबली: द एपिक को काफी शानदार रिव्यू मिल रहा है, दर्शकों ने इसे "मस्ट वॉच सिनेमैटिक एक्सपीरियंस" कहा, जिस तरह का रिस्पॉन्स फिल्म को मिल रहा है, उसे देख साफ है कि बाहुबली का जादू दस साल बाद भी दुनिया भर के दर्शकों पर छाया हुआ है, जी हां! बहुत ही धांसू प्रतिक्रिया मिल रही है, इसी बीच थिएटर के अंदर के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, जिसमें दर्शक जमकर सीटियां और तालियां मारते दिख रहें हैं, खासतौर पर प्रभास की एंट्री पर।
सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर के बहुत से वीडियोज वायरल हो रहें हैं, जिसमें दर्शक मूवी देख जमकर चिल्ला रहें हैं, प्रभास को बाहुबली के किरदार में देख दर्शक खुशी से झूम उठे हैं, सीटियां और तालियां की आवाज वायरल हो रहे वीडियो में साफ साफ सुनाई दे रही है, बाहुबली मूवी के लिए दर्शकों का ऐसा क्रेज देखते बन रहा है। जिस तरह का क्रेज फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है, उसे देख साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है। जिस तरह से बाहुबली और बाहुबली 2 ने कमाई की थी, उसी तरह इस फिल्म का भी कलेक्शन हो सकता है। यहां देखें वीडियो -
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






