TRENDING TAGS :
Baaghi 4 Teaser: हर आशिक एक विलेन है, बागी 4 का टीजर जारी, दर्शकों ने कहा फिल्म ब्लॉकबस्टर देखें
Baaghi 4 Teaser Review: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 का टीजर रिलीज हो गया है,चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर
Baaghi 4 Teaser (Photo- Social Media)
Baaghi 4 Teaser Out: बागी फ्रेेचाइजी की चौथी किस्त अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उससे पहले मेकर्स ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए Baaghi 4 का आज धमाकेदार टीजर रिलीज किया है। जोकि पहले की तुलना में काफी ज्यादा खतरनाक है। इस बार Baaghi 4 और भी ज्यादा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगा। क्योंकि Baaghi 4 में संजय दत्त भी अहम किरदार प्ले कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कैसा है Baaghi 4 का टीजर
बागी 4 टीजर रिव्यू ( Baaghi 4 Teaser Review In Hindi)-
साजिद नाडियावाला फिल्म द्वारा आज टाइगर श्रॉफ की फिल्म Baaghi 4 का टीजर रिलीज कर दिया है। कल एक पोस्ट के माध्यम से मेकर्स ने ये बताया था कि 11 अगस्त को Baaghi 4 का टीजर रिलीज किया जाएगा। आज टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर खून-खराबे से भरपूर है। जिसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बावजा मुख्य किरदार में है।
टीजर की शुरूआत संजय दत्त से होती है, जिसमें दिखाय ाजात है कि कैसे टाइगर श्रॉफ सोनम बाजवा को याद करते हैं तो वहीं उसके बाद शुरू होती है, खून खराबे की दुनिया, जिसमें टाइगर बोलते हैं कि बचपन में एक कहानी सुनी थी, एक हीरों की और एक विलेन की तब नहीं पता था कि अपनी कहानी का हीरो और विलेन मैं ही होऊँगा। तो वहीं उसके बाद संजय दत्त किसी को बेरहमी से मारते हुए नजर आते हैं। फिर सोनम बाजवा का परिचय दिया जाता है, वो किसी का खून बड़ी बेरहमी से करती हुई नजर आती है। हरनाज सिंधु भी किसी को कत्ल करती हुई नजर आती है। टाइगर श्रॉफ कहते हैं कि कुंडी खटकाऊं या सीधे अंदर आऊँ, फिल्म का टीजर काफी ज्यादा धमाकेदार है। फिल्म के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
Baaghi 4 का टीजर देखन के बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जोकि 5 सिंतबर 2025 को रिलीज होगी। टीजर देखने के बाद दर्शकों ने कहा है कि ये टाइगर श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है। फिल्म सिनेमाघरों में 5 सिंतबर हो रिलीज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!